scriptबड़ी खबर : राजस्थान में हुई पेट्रोल के दामों में कटौती, अब ऐसे सस्ते होंगे पेट्रोल और डीजल! | Petrol Diesel Price to Cut Down - New Petrol Price List in Rajasthan | Patrika News

बड़ी खबर : राजस्थान में हुई पेट्रोल के दामों में कटौती, अब ऐसे सस्ते होंगे पेट्रोल और डीजल!

locationजयपुरPublished: Jun 23, 2018 06:11:53 pm

Submitted by:

rohit sharma

बड़ी खबर : राजस्थान में हुई पेट्रोल के दामों में कटौती, अब ऐसे सस्ते होंगे पेट्रोल और डीजल!
 

petrol diesel

petrol diesel

जयपुर ।

प्रदेश में लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के बीच अब प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। कर्नाटक चुनाव के दो दिन बाद पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि पर अब लगाम कसने की तैयारी हो चुकी है। प्रदेश में अब लगातार 5 दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी लगातार कटौती देखी जा रही है। जहां पेट्रोल अपने चार साल के सबसे उच्चतम स्तर 82 रुपए तक पहुंच गया था वहीं अब पेट्रोल की कीमतों में कमी के बाद यह 78 रुपए 66 पैसे प्रतिलीटर चल रहा है। दो दिनों में पेट्रोल की कीमतों में करीब 50 पैसे की कमी देखी गई है। बता दें कि 16 जून 2017 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव हो रहा है।
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय समझौतों के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आगे भी कम होना बताया जा रहा है। आपको बता दें कि शुक्रवार को तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने कच्चे तेल का उत्पादन एक लाख बैरल प्रतिदिन तक बढ़ाने का ऐलान किया। इसी बीच भारत में भी कच्चे तेल के दामों में अगले कुछ दिनों में गिरावट आने के आसार हैं। इसी के साथ घरेलू बाजार में उभोक्ताओं को आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है। 10 लाख बैरल तेल बाजार में आने से कच्चे तेल के दामों में भी नरमी आने की संभावना है इससे घरेलू बाजार में तेल के दाम में आने वाले दिनों में फर्क पड़ना तय है। इससे पेट्रोल-डीजल में भी अगले कुछ दिनों में राहत मिल सकती है।
गौरतलब है कि भारत, अमेरिका और चीन ने तेल उत्पादन में कटौती के चलते अर्थव्यवस्था में को हो रहे नुकसान को देखते हुए ओपेक से तेल की आपूर्ति बढ़ाने को कहा था। भारत की अर्थव्यवस्था तेल के ऊंचे दामों की वजह से प्रभावित हो रही है। माना जा रहा है कि इसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती होने से हर उपभोक्ता को राहत मिलेगी।
हाल में ही राजस्थान समेत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल अपने चार साल के उच्चतम स्तर पर जाकर आया है। पेट्रोल के भाव अपने चार साल के सबसे उच्चतम 84 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए थे। अब पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती देखी जा रही है। पिछले 15 से 20 दिनों में राजस्थान में पेट्रोल में 2 रुपए से ज्यादा की कटौती देखी गई है। राजधानी जयपुर में पेट्रोल 78 रुपए 66 पैसे/लीटर से बिक रहा है।

पिछले दिनों में पेट्रोल की कीमत
(जयपुर)

Jun 23, 2018 – 78.66₹/ltr

Jun 22, 2018 – 78.75₹/ltr

Jun 21, 2018 – 78.90₹/ltr

Jun 20, 2018 – 79.01₹/ltr

Jun 19, 2018 – 79.30₹/ltr
Jun 18, 2018 – 79.65₹/ltr

Jun 17, 2018 – 80.09₹/ltr

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो