script..राजस्थान की जनता को झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, आगामी दिनों में और बढ़ सकती है कीमतें | Petrol-Diesel Price Today in jaipur, Rajasthan : September 2019 | Patrika News

..राजस्थान की जनता को झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, आगामी दिनों में और बढ़ सकती है कीमतें

locationजयपुरPublished: Sep 18, 2019 04:34:57 pm

Submitted by:

rohit sharma

Petrol-Diesel Price Today in jaipur, Rajasthan :

जयपुर। सउदी में अरामकों तेल संयंत्र पर हुए हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि का असर अब बाजार में पेट्रोल-डीजल ( Petrol-Diesel Price ) पर भी देखने को मिल रहा है। गत 6 दिनों में पेट्रोल पर 56 पैसे और डीजल पर 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोलियम कारोबार से जुड़े लोगों के मुताबिक क्रूड ऑयल ( Crude Oil ) की कीमतें बढ़ने से आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल पर वृद्धि ज्यादा देखने को मिल सकती है।
आज इतने बढ़े Petrol-Diesel के दाम

राजधानी जयपुर में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 76 रुपए 30 पैसे प्रतिलीटर रही। वहीं डीजल की कीमत 70 रुपए 90 पैसे रही। बुधवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली। पेट्रोल में 14 पैसे और डीजल दरों पर 15 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
महीने की शुरुआत से ही जारी है दाम बढ़ने का सिलसिला

अगर महीने के शुरुआत में तेल के दामों की बात करें तो पेट्रोल-डीजल में उतार-चढ़ाव जारी ही है। राजधानी जयपुर में 1 सितंबर को पेट्रोल की कीमत 75.54 रुपए प्रति लीटर थी जो आज की कीमत से करीब 20 पैसे कम थी। वहीं डीजल की कीमत 69.98 रुपए प्रति लीटर थी। पेट्रोलियम कारोबारियों का कहना है कि आगामी दिनों में तेल के दामों में और अधिक वृद्धि देखने को मिल सकती है। वृद्धि का कारण क्रूड ऑयल की दर बढ़ना है।

कब रहे क्या दाम

17 सितंबर, 2019
76.03 पेट्रोल, 70.63 डीजल

16 सितंबर, 2019
75.89 पेट्रोल, 70.48 डीजल

15 सितंबर, 2019
75.89 पेट्रोल, 70.48 डीजल

14 सितंबर, 2019
75.83 पेट्रोल, 70.42 डीजल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो