जयपुरPublished: Jul 21, 2023 09:48:44 am
Narendra Singh Solanki
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड का भाव 76 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। इससे पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत की उम्मीद कमजोर पड़ गई है।
Petrol Diesel Price Today : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड का भाव 76 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। इससे पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत की उम्मीद कमजोर पड़ गई है। हालांकि, देश के कुछ प्रमुख राज्यों में इस साल चुनाव होने के कारण पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत की उम्मीद जगी है। फिलहाल तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया। पिछले एक साल से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई उतार—चढ़ाव नहीं देखा गया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।