जयपुरPublished: Jul 09, 2023 10:06:19 am
Narendra Singh Solanki
एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज देखी जा रही है। वर्तमान में यह 73.71 डॉलर प्रति बैरल पर चल रही है।
Petrol Diesel Price Today : एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज देखी जा रही है। वर्तमान में यह 73.71 डॉलर प्रति बैरल पर चल रही है। दूसरी तरफ, ओपेक कच्चे तेल की कीमतों को बढ़ाने के लिए उत्पादन में कटौती की योजना बना रहा है। ऐसे में एक साल बाद फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार—चढ़ाव देखा जा सकता है। हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।
महंगाई का ब्रेक फेल, टमाटर, अदरक के बाद अब हरी मिर्च आउट ऑफ कंट्रोल
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम...
दिल्ली: पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर