scriptपेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी, पूनियां बोले देर से आए दुरुस्त भी नहीं आए | Petrol-Diesel Rates Vat Reduce Satish Poonia Cm Ashok Gehlot | Patrika News

पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी, पूनियां बोले देर से आए दुरुस्त भी नहीं आए

locationजयपुरPublished: Jan 29, 2021 05:38:17 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 प्रतिशत वैट कम करके आमजन को राहत दी है। मगर भाजपा ने इसे नाकाफी बताया है।

पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी, पूनियां बोले देर से आए दुरुस्त भी नहीं आए

पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी, पूनियां बोले देर से आए दुरुस्त भी नहीं आए

जयपुर।

प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 प्रतिशत वैट कम करके आमजन को राहत दी है। मगर भाजपा ने इसे नाकाफी बताया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि सरकार से देर से आई, फिर भी दुरस्त नहीं आई। अभी भी देश में सर्वाधिक वैट राजस्थान में है। सरकार 2 रुपए की जगह 10 रुपए कम करती तो प्रदेश की जनता को राहत मिलती। झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की दरों में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार दरें तय होती है। पूनियां ने कहा कि केवल सियासी मामला होता तो सरकार पहले भी राहत दे सकती थी, लेकिन अब अस्थिरता और किसी चुनाव पर फोकस करते हुए यह निर्णय लिया है। वहीं केंद्र सरकार से वैट कम करने की मांग के सवाल पर पूनिया ने कहा कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार जो कदम उठाने जा रही है, उससे इस दिशा में सकारात्मक सुधार होगा।
विधासभा सत्र से पहले दरे घटाने के सवाल पर पूनियां ने कहा कि यह सरकार जो भी काम कर रही है वो यूटर्न करने वाले हैं। सरपंचों के पीडी खातों का भी ऐसा ही मामला था। विधानसभा सत्र है, इसलिए रणनीति का हिस्सा हो सकता है, ताकि उन्हें बचने का मौका मिल जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो