script

पेट्रोल में फिर लगी आग, तो डीजल के दाम हुए कम, जानें कितने हुए दाम

locationजयपुरPublished: Nov 12, 2019 02:41:53 pm

Submitted by:

dinesh Dinesh Saini

मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल के भावों में 11 पैसे की भारी वृद्धि हुई है, जबकि डीजल के भावों ( Diesel price ) में लगातार दूसरे दिन कमी दर्ज की गई है। डीजल के भावों में आज 7 पैसे की कमी दर्ज की गई है…

petrol-diesel.jpg
जयुपर। आज मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल के भावों में 11 पैसे की भारी वृद्धि हुई है, जबकि डीजल के भावों ( diesel price ) में लगातार दूसरे दिन कमी दर्ज की गई है। डीजल के भावों में आज 7 पैसे की कमी दर्ज की गई है। आज जयपुर में पेट्रोल ( petrol price ) के भाव 77.19 पैसे और डीजल के भाव 70.85 पैसे दर्ज किए गए।
गौर करने की बात यह है कि जब कंपनियां भाव घटा रही थीं तो 2 और 5 पैसे ही भाव कम कर रही थीं और अब तेल कंपनियों ने भावों को बढ़ाना शुरू किया है तो तेजी से भाव बढ़ाना शुरू किया है और 5 दिनों में पेट्रोल के भाव क्रमश: 10 पैसे, 16, 20 पैसे और 15 पैसे तथा 11 पैसे भाव बढ़ाकर 5 दिनों में ही कुल 66 पैसे भाव बढ़ा दिए हैं।

सावों के चलते सब्जियों के दामों में उछाल
दूसरी ओर मुहाना फल-सब्जी मंडी में आज सब्जियों के दामों में शादियों के सीजन के चलते उछाल दिखाई दिया। जयपुर फल-सब्जी थोक विके्रेता संघ के उपाध्यक्ष इमरान कुरैशी ने बताया, सावों के चलते फूल गोभी, भिंडी और पत्ता गोभी के भावों में उछाल दिखाई दिया। इसके अलावा आज प्याज के दामों में थोड़ी बढ़त दर्ज की गई।
आज के थोक भाव
आलू——6-10
नया आलू——19-20
मटर फली——45-60
प्याज——38-45
टमाटर देसी——26-28
टमाटर हाइब्रिड——23-25
भिंडी——22-25
अदरक——56-58
नींबू——25-30
लौकी——11-12
फूल गोभी——12-14
पत्ता गोभी——18-20
तरककड़ी——10-12
बैंगन——5-10
शकरकंद——15-16
सिंघाडा——12-18
करेला स्टार——28-30
करेला लंबा——17-20
खीरा देसी——17-18
खीरा चाइनीज——23-25
ग्वार फली——30-32
चौलाई फली—— 35-40
मिर्ची——12-15
मिर्ची पिकाडोर——12-14
शिमला मिर्च——18-22
हरा धनिया——14-20
पालक——8-10
मैथी——12-15
पुदीना——22-25
मूली——6-8
कद्दू——10-12
टिंडा——55-60
गाजर——20-25
मोगरी——35
आंवला——18-20
(भाव प्रतिकिलो रुपए में)

ट्रेंडिंग वीडियो