script

Petrol Diesel Price: पेट्रोल के भाव छठे दिन बढ़े, 12 पैसे चढ़े

locationजयपुरPublished: Aug 25, 2020 11:40:23 am

तेल कंपनियों ( Oil Companies ) ने मंगलवार को भी जनता को झटका दिया। राजधानी में आज लगातार छठवें दिन पेट्रोल (Petrol Price) की कीमत में 12 पैस की बढ़ोतरी की गई। अब जयपुर में पेट्रोल के भाव 88.92 रुपए प्रति लीटर हो गए है, जबकि डीजल ( Diesal Price ) के भाव अब भी 82.62 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अगस्त माह में पेट्रोल के भाव नवीं बार बढ़े हैं। नौ बार में पेट्रोल (International Market) के भाव एक रुपए 32 पैसे तक बढ़ चुके हैं, जबकि डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं।

Petrol Diesel Price:  पेट्रोल के भाव छठे दिन बढ़े, 12 पैसे चढ़े

Petrol Diesel Price: पेट्रोल के भाव छठे दिन बढ़े, 12 पैसे चढ़े

जयपुर। तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी जनता को झटका दिया। राजधानी में आज लगातार छठवें दिन पेट्रोल की कीमत में 12 पैस की बढ़ोतरी की गई। अब जयपुर में पेट्रोल के भाव 88.92 रुपए प्रति लीटर हो गए है, जबकि डीजल के भाव अब भी 82.62 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अगस्त माह में पेट्रोल के भाव नवीं बार बढ़े हैं। नौ बार में पेट्रोल के भाव एक रुपए 32 पैसे तक बढ़ चुके हैं, जबकि डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं। बता दें कि जुलाई माह में डीजल के दामों में भी 9 बार वृद्धि हुई थी और 9 बार में करीब 1 रुपए 60 पैसे डीजल के भाव बढ़े थे। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के भाव पूरे देश में सबसे अधिक बने हुए हैं। यहां पर पेट्रोल के भाव 93.12 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 81.73 रुपए और डीजल 73.56 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 88.39 रुपए और डीजल 80.11 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 83.24 रुपए और डीजल 77.06 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 84.73 रुपए और डीजल के दाम 78.86 रुपए प्रति लीटर है।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो