शपथ ग्रहण के साथ मनाया फागोत्सव
शपथ ग्रहण के साथ मनाया फागोत्सव

जयपुर, 6 अप्रेल
दाधीच परिषद संस्थान झोटवाड़ा पश्चिम जयपुर की ओर से आयोजित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही फागोत्सव का आयोजन हनुमान वाटिका में किया गया। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी ग्यारसी लाल दाधीच ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर हाथोज धाम श्री बाल मुकुन्दाचार्यजी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दधीमथी व महर्षि दधीचि की पूजा अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें भजन सम्राट अनूप जालोटा ने भजन की प्रस्तुतियों से जन मानस को भाव विभोर कर दिया। साथ ही साथ गुलाब के फूलों से फागोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर धमाल गीतों पर महिलाओं और युवाओं ने जमकर नृत्य किया।
नव निर्वाचित कार्यसमिति में श्यामसुंदर जोपट को आजीवन संरक्षक,रामेश्वर दाधीच को अध्यक्ष पद,चंद्रप्रकाश दायमा पचेवर को महामंत्री,प्रदीप दाधीच व प्रेमप्रकाश दाधीच को का.अध्यक्ष,घनश्याम शर्मा वरिष्ट उपाध्यक्ष,किशन सहाय दाधीच को कोषाध्यक्ष, गौरीशंकर शर्मा युवा अध्यक्ष मंत्री मनीष शर्मा काकडा,नंद किशोर लदाना को प्रवक्ता,हेमलता दाधीच और चित्रा दाधीच को क्रमश: महिला अध्यक्षा व महामंत्री का दायित्व दिया गया। कार्यक्रम का संचालन दाधीच परिषद के महामंत्री चंद्र प्रकाश दायमा पचेवर ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज