scriptजयपुर में पारा 40 से पार,बूंद—बूंद पानी के लिए संघर्ष | phed | Patrika News

जयपुर में पारा 40 से पार,बूंद—बूंद पानी के लिए संघर्ष

locationजयपुरPublished: Jun 20, 2020 07:47:06 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

अंतिम छोर पर पानी कम का कम दवाब,बाहरी कॉलोनियों में लोग टैंकरों के भरोसे

water supply

water supply

जयपुर।
राजधानी जयपुर में बीते चार दिन से जिस तरह से पारा 40 डिग्री से उपर चल गया है। उसी तरह से शहर की भीतरी और बाहरी कॉलोनियों में पानी की जरूरत भी बढ़ गई है। लेकिन जलदाय विभाग जरूरत के मुताबिक पेयजल उपलबध नहीं करा पा रहा है। अभी शहर में करीब प्रतिदिन 700 एमएलडी से ज्यादा अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की जरूरत है लेकिन महज 580 एमएलडी ही पेयजल की आपूर्ति हो रही है।
प्रतिदिन 100 एमएलडी से ज्यादा पानी की मांग
जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पांच दिन से राजधानी में भीषण गर्मी का दौर जारी है। कुछ दिनों पहले थोड़ी बहुत बारिश होने से पेयजल की मांग कम हुई लेकिन इन पांच दिनों में ही 100 एमएलडी अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की आवश्यकता हो गई है। अंतिम छोर पर पानी नहीं,बाहरी कॉलोनियों में टैंकर ही सहारा
अब स्थिति ऐसी है कि शहर के अंदर कॉलोनियों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचता ही नहीं है। वहीं बाहरी कॉलोनियों में तो टैंकरों के भरोसे पेयजल की जरूरत पूरी की जा रही है। शहर में पांच सौ से छह सौ निजी टैंकर भी चल रहे हैं। बीते दिनों शहर के बाहरी इलाकों में अतिरिक्त आपूर्ति की थी लेकिन गर्मी के तेवरों के सामने यह व्यवस्था भी पस्त हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो