scriptphed | जयपुर के तिलक नगर में पानी की 16 इंच की लाइन टूटी, 7 कॉलोनियों को गुरुवार सुबह तीन घंटे देरी से मिला पानी | Patrika News

जयपुर के तिलक नगर में पानी की 16 इंच की लाइन टूटी, 7 कॉलोनियों को गुरुवार सुबह तीन घंटे देरी से मिला पानी

locationजयपुरPublished: Nov 18, 2021 08:17:04 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA


मरम्मत के बाद सप्लाई शुरू करते ही फिर दो जगह से टूटी
पानी का दरिया बहा तो इंजीनियरों की फूली सांसे
मंगलवार शाम को नहीं हो सकी कई इलाको में पेयजल सप्लाई
आज सुबह 5.30 से 6.30 बजे होगी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई बहाल
अब सीमेंट की लाइन की जगह 13 किलोमीटर लंबी डीई लाइन बिछाई

pipe line
,

जयपुर।
जलदाय विभाग के साउथ सर्कल के तिलक नगर में शांति पथ पर बीसलपुर सिस्टम की 16 इंच की पेयजल लाइन मंगलवार रात को तेज धमाके के साथ टूट गई। बुधवार सुबह इंजीनियरों ने पेयजल लाइन की मरम्मत कर पेयजल सप्लाई शुरू की। लेकिन जैसे ही पेयजल सप्लाई शुरू की दूसरी जगह से लाइन टूट गई। इसी तरह से एक अन्य जगह से भी लाइन टूट गई। लगातार लाइन टूटने से शांति पथ पर पानी का दरिया बहने लगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.