scriptRAJATHAN JAL JEEVAN MISSION—11 जिलों के 894 गांवों में 1.76 लाख पेयजल कनेक्शन को मंजूरी-खर्च होंगे 1105 करोड़ | phed | Patrika News

RAJATHAN JAL JEEVAN MISSION—11 जिलों के 894 गांवों में 1.76 लाख पेयजल कनेक्शन को मंजूरी-खर्च होंगे 1105 करोड़

locationजयपुरPublished: Nov 30, 2021 08:05:18 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

जलदाय विभाग की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठकजल जीवन मिशन के तहत 1105 करोड़ होंगे खर्चमिशन के तहत कनेक्शन की संख्या 2 लाख के पार पहुंचीजिस जिले में कनेक्शन कम उस जिले के इंजीनियर होंगे नॉन फील्ड

water supply

water supply


जयपुर।
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में सोमवार को जल जीवन मिशन की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने प्रदेश के 11 जिलों के 894 जिलों में हर घर कनेक्शन के तहत 1.76 लाख पेयजल कनेक्शन को मंजूरी दी। इन गांवों में पेयजल कनेक्शन जारी करने पर 1105 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पंत ने बताया कि 2024 तक 84 लाख पेयजल कनेक्शन के मुकाबले 79 लाख से ज्यादा स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। प्रदेश में मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख से ज्यादा कनेक्शन जारी कर दिए हैं।
अब सिर्फ फील्ड पर फोकस—कनेक्शन में पीछे तो इंजीनियर नॉनफील्ड
पंत ने कहा कि अगली बैठक में सभी 84 लाख कनेक्शन की स्वीकृृतियां जारी हो जाएंगी। फिर पूरा फोकस पेयजल कनेक्शन की रफ्तार बढ़ाने पर रहेगा। प्रत्येक जिले की हर महीने रैंकिंग की जा रही है। जिस जिले कम कनेक्शन होंगे उस जिले के जेईएन से लेकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता को नॉनफील्ड किया जाएगा।
इन जिलों में जारी होंगे 1.76 लाख पेयजल कनेक्शन
जयपुर, अलवर, चितौड़गढ़, दौसा, पाली, सीकर, जोधपुर, सिरोही, बाड़मेर, अजमेर एवं बांसवाड़ा
अब तक 32 हजार गांवों की 8 हजार से ज्यादा ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं में 79 लाख जल कनेक्शन की स्वीकृतियां जारी
मेजर प्रोजेक्टस के तहत 3 जिलों में 98 हजार 702 पेयजल कनेक्शन स्वीकृत
रेग्यूलर विंग में 9 जिलों में 59 हजार पेयजल कनेक्शन को मंजूरी
210 स्कूलों,318 आंगनबाड़ी केन्द्रों,20 ग्राम पंचायतों और 50 स्वास्थ्य केन्द्रों पर नल कनेक्शन के लिए 330 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी
प्रत्येक संस्थान पर नल कनेक्शन के लिए 55 लाख रुपए होंगे खर्च
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो