scriptजनता की सुनी तो ही जलदाय इंजीनियर बचा सकेंगे जयपुर शहर में फील्ड पोस्टिंग—नई व्यवस्था के लिए सरकार उठाने जा रही है यह बड़ा कदम | phed | Patrika News

जनता की सुनी तो ही जलदाय इंजीनियर बचा सकेंगे जयपुर शहर में फील्ड पोस्टिंग—नई व्यवस्था के लिए सरकार उठाने जा रही है यह बड़ा कदम

locationजयपुरPublished: Dec 04, 2021 09:54:03 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

उच्च स्तर पर तैयार हो रही है जयुपर शहर में ‘डिजायर सिस्टम’ से तैनात जेईएन से लेकर एक्सीईएन और एसई तक की कुंडली तैयारअंकों के आधार पर तय होगी परफोर्मेंसखराब परफोर्मेस वाले इंजीनियर भेजे जाएंगे जल भवन या जयपुर से बाहरजयपुर जिले की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने दिए संकेतआगामी तबादला सूची में दिखेगी परफोर्मेंस रिपोर्ट की स्पष्ठ छाप

water supply

water supply

जयपुर।
जयपुर शहर में 40 लाख की आबादी की पेयजल व्यवस्था की कमान संभालने के लिए शहर में तैनात फील्ड इंजीनियरों के काम की परख कॉर्पोरेट स्टाइल में होगी। क्योंकि नेताओं के ‘डिजायर सिस्टम ‘ से जयपुर शहर में फील्ड पोस्टिंग लेकर पेयजल समस्याओं से किनारा कर एयरकंडीशन कमरों में बैठने के शौकीन जलदाय इंजीनियरों के लिए फील्ड पोस्टिंग में बने रहना आसान नहीं होगा। क्योंकि अब उच्च स्तर पर जयपुर में तैनात फील्ड इंजीनियरों की छह से आठ बिंदुओं पर परफोर्मेंस की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रत्येक बिंदु के अंक दिए जाएंगे और फरर्फोमेंस रिपोर्ट तैयार होगी। खराब परफोर्मेंस वाले इंजीनियरों को जयपुर शहर से जल भवन भेजा जाएगा या फिर जयपुर से बाहर तबादला किया जाएगा। इंजीनियरों की आगामी तबादला सूची में उच्च स्तर पर तैयार हो रही परफोर्मेंस रिपोर्ट की छाप साफ साफ दिखेगी। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जयपुर जिले की समीक्षा बैठक में इंजीनियरों को उनकी परफोर्मेंस रिपोर्ट तैयार करने को लेकर साफ—साफ संकेत देते हुए जयपुर शहर व जिले में बड़े फेरबदल के संकेत दिए।
देखी जा रही है आठ से दस महीने की परर्फोमेंस
जलदाय विभाग के सूत्रों की माने तो बीते आठ से दस महीने में देखा गया है कि जयपुर शहर में तैनात कई जेईएन से लेकर एक्सीईएन तक जयपुर शहर में पेयजल समस्याओं के समाधान को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं दिखे। इससे आम जन में सरकार की छवि भी खराब हुई है और सेवाओं की अदायगी में भी विभाग पीछे रहा है। इसलिए उच्च स्तर पर फील्ड इंजीनियरों की परर्फोंमेंस रिपोर्ट तैयार हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब मिले हैं।
तबादला सूची में दिखेगी फरफोर्मेंस रिपोर्ट की छाप
बीते दिनों जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जयपुर शहर और जिले की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने एक एक एक्सीएन,एसई से पेयजल समस्याओं के समाधान समेत सभी बिंदुओं पर बारीकी से मंथन किया। इसी बैठक में उन्होंने इंजीनियरों को परफोर्मेंस रिपोर्ट तैयार होने की बात कही।
नियंत्रण कक्ष का कार्य बेहतर,लेकिन फील्ड इंजीनियर दिखे लापरवाह
हांलाकि उच्च स्तर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय में स्थापित एकीकृत नियंत्रण कक्ष की कार्यशैली को बेहतर बताया गया है। जबकि कई बार ऐसा भी हुआ है कि पेयजल समस्या की सूचना मिलने पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल मौके पर पहुंचे लेकिन फील्ड मेंतैनात फील्ड इंजीनियरों ने आमजन की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया।

इन बिंदुओं पर हो रही है परफोर्मेंस रिपोर्ट तैयार
समय सीमा में पेयजल समस्याओं का समाधान किया या नहीं
कार्यालयों में आने वाले आम जन के साथ इंजीनियरर्स का व्यवहार कैसा रहता है
सरकार की पेयजल परियोजनाओं के क्रियान्व्यन को लेकर इंजीनियरों की गंभीरता
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं के समाधान और समाधान की गुणवत्ता और संतुष्ठि का स्तर
समय पर कार्यालय पहुंचते हैं या नहीं
कितने प्रोजेक्ट तय अविधि में पूरे किए और कितने प्रोजेक्ट कितने महीने की देरी से पूरे हुए
सुबह शाम पेयजल सप्लाई की मॉनिटरिंग,पेयजल की गुणवत्ता
ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात फील्ड इंजीनियरों के रात्रि विश्राम,पेयजल समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीरता
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो