जयपुर

खुशखबरी—राजस्थान में जल जीवन मिशन के लिए 2345 करोड़ की पहली किश्त जारी—इस वर्ष 30 लाख घरों में पहुंचेगा सरकारी नल से पानी

वित्तीय वर्ष 2020—21 से इस वित्तीय वर्ष में चार गुना ज्यादा बजट स्वीकृत

जयपुरDec 08, 2021 / 09:09 am

PUNEET SHARMA

Water supply is not getting smooth due to lack of pump operator



जयपुर।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2021—22 के लिए स्वीकृत 10180 करोड़ के बजट के तहत 2345 करोड़ की पहली किश्त जारी कर दी है। इस राशि से इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में 30 लाख पेयजल कनेक्शन जारी किए जाएंगे। यह बजट पिछले वर्ष के मुकाबले चार गुना ज्यादा है। मिशन के लिए पहली किश्त जारी करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि उम्मीद है कि अब राजस्थान सरकार तेजी से मिशन से जुडे कार्यों को तेजी से पूरा करेगी। वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 15वें वित्त आयोग के अनुदान के रूप में ग्रामीण स्थानीय निकायों को पानी और स्वच्छता के लिए 1712 करोड़ आवंटित किए गए हैं। 2025—26 तक के लिए 9032 करोड़ का फंड तय किया गया है।
वहीं जल जीवन मिशन के तहत जारी होने वाले पेयजल कनेक्शन के पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 54 जल परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करने का काम तेज गति से किया जा रहा है।2019 से अब तक जल जीवन मिशन के तहत 9.97 लाख घरों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। 2024 तक 84 लाख घरों में नल कनेक्शन से पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरी ओर 57285 स्कूलों, 28186 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल के जरिए जल की आपूर्ति की जा रही है।
इस वर्ष राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत 30 लाख कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। 2024 तक 84 लाख कनेक्शन जारी होने है। इसके लिए 75 लाख से ज्यादा पेयजल कनेक्शन की तकनीकी स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। जलदाय अधिकारियों का कहना है कि अब जमीनी स्तर पर काम शुरू होगा। इस वर्ष लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश की जाएंगी। इसके साथ ही राजस्थान में 54 पेयजल जांच प्रयोगशालाएं भी स्थापित की जाएंगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.