इस तरह खुली सर्वे में पोलयहां दूषित पानी की मार - सम्पूर्ण चारदीवारी व आस-पास के क्षेत्रों में दूषित पानी की समस्या- पाइप लाइनें 40 वर्ष पुरानी, 243 करोड़ में बदली जाएंगी इन इलाकों में कम प्रेशर की समस्या-पुरानी लाइनों को बदलने की योजना- सम्पूर्ण बरकत नगर, बजरंग विहार, शांति नगर- 4 करोड़ 94 लाख
- रामराज नगर, राकड़ी, मेहनत नगर, नारायणपुरी, दुर्गानगर-10 करोड़ 39 लाख श्याम नगर, देवी नगर, कटेवा नगर, मोती नगर, महेन्द्र नगर, राजीव नगर कच्ची बस्ती-लगभग 13 करोड़ रामनगर, नंदपुरी के सभी ब्लॉक, कटारिया कॉलोनी, गोविंदपुरी -4 करोड़ 93 लाख
- बाईजी की कोठी, शिव कॉलोनी, इंदिरा नगर फेज तृतीय, दयानंद नगर और झालाना गांव ये इलाके अब भी बीसलपुर के पानी से दूर - भांकरोटा, केशोपुरा, बिंदायका,सिरसी रोड, बजरी मंडी रोड, महाराणा प्रताप मार्ग, धावास रोड पर बसी कॉलोनियां- खो नागोरियान-आगरा रोड़, जामड़ोली, जयिसंहपुरा खोर व विद्याधर नगर
- सांगानेर-प्रताप नगर में दीपक कॉलोनी, मंगल विहार, आरके पुरम, पशुपति नाथ नगर, अनुसंधान, मानसागर विस्तार, बुद्ध विहार-150 नलकूप खोदने की योजना-आबादी 15 हजार अब कवायद पर उठे सवाल जयपुर शहर पीएचईडी इंजीनियरों ने अलग-अलग इलाकों में पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार किए हैं। लेकिन इस पूरी कवायद पर विभाग के इंजीनियर सवाल उठा रहे हैं कि कब इन प्रस्तावों पर काम शुरू होगा, कब वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी और कब धरातल पर काम शुरू होगा। जिससे शहर में पेयजल किल्लत,दूषित पानी की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। जबकि लोग अभी निजी टैंकर मंगा कर या बाजार से पानी खरीद कर किसी तरह अपनी जरूरतें पूरा कर रहे हैं।
क्षेत्रवार कराएंगे समाधान सर्वे के आधार पर क्षेत्रवार पेयजल समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं और जल्द से जल्द सभी स्वीकृतियां लेकर धरातल पर काम शुरू कराएंगे जिससे इन गर्मियों में ही लोगों को राहत मिले।
- मनीष बेनीवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय