सुनवाई नहीं तो किया प्रदर्शनपंप हाउस पर प्रदर्शन करने पहुंची सुनीता कंवर, सुशील शर्मा, गणेश सैनी व अन्य लोगों ने बताया कि क्षेत्र की दस से ज्यादा कॉलोनियों में हालात विकट हो गए हैं। पेयजल सप्लाई के दौरान बूंद बूंद पानी आता है। मजबूरन 500 रुपए का टैंकर मंगवाना पड़ता है। कई बार शिकायत की, मगर सुनवाई नहीं हो रही थी।
जयपुर शहर में जलदाय विभाग ने पानी की किल्लत दूर करने के लिए हाल ही में 20 एमएलडी पानी बढ़ाया था। लेकिन शहर में पानी की किल्लत दूर नहीं हुई। अब विभाग 1 मई से 30 एमएलडी पानी बढाने के की तैयारी कर ली गई है। शहर के सांगानेर,विधाधर नगर समेत कई इलाकों में भीषण जल संकट के हालात चल रहे हैं। कई इलाकों में पहले खोदे गए नलकूप पूरी तरह से सूख चुके हैं और लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
पेयजल समस्या, लोगों में नाराजगी 20 मार्च-प्रताप नगर में लोग पानी की टंकी पर चढे़। 17 अप्रेल को नाड़ी का फाटक पर बीसलपुर के पानी के लिए चार घंटे रास्ता जाम। 20 अप्रेल को नींदड़ गांव में अवैध पेयजल कनेक्शन से परेशान लोगों का प्रदर्शन
24 अप्रेल में जलदाय मंत्री महेश जोशी के आवास पर प्रदर्शन