scriptजयपुर के इतने गांवों में पीएचईडी इंजीनियरों ने खड़ी कर दी भ्रष्टाचार की टंकियां—सामने आया ठेकेदार और इंजीनियरों के गठजोड़ का भ्रष्टाचार | phed | Patrika News

जयपुर के इतने गांवों में पीएचईडी इंजीनियरों ने खड़ी कर दी भ्रष्टाचार की टंकियां—सामने आया ठेकेदार और इंजीनियरों के गठजोड़ का भ्रष्टाचार

locationजयपुरPublished: May 14, 2022 11:15:52 pm

Submitted by:

PUNEET SHARMA

वाटिका रोड, श्रीराम की नांगल में बालाजी मंदिर परिसर में बने उच्च जलाशय का मामला

Drinking water supply scheme in Singrauli nagar nigam slowed down

Drinking water supply scheme in Singrauli nagar nigam slowed down

जयपुर.

जलदाय विभाग लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए हजारों करोड़ रुपए की पेयजल परियोजनाएं बनाता है। लेकिन कई बार ये परियोजनाएं इंजीनियरों और ठेकेदारों की कमीशनबाजी के बीच इस तरह फंस जाती हैं कि लोगों को वर्षों तक एक बूंद नसीब नहीं होती। वहीं इन परियोजनाओं पर किया गया करोड़ों रुपए का व्यय भी निष्फल हो जाता है। जलदाय विभाग की इस तरह की कार्यशैली का एक मामला जयपुर में भी सामने आया है।
यहां वाटिका रोड स्थित श्रीराम की नांगल में बालाजी मंदिर में जलदाय विभाग की ओर से 20 वर्ष पहले उच्च जलाशय बनवाया गया था। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस टंकी से दो वर्ष ही पानी की सप्लाई हुई। इसके बाद इस टंकी की सुध कभी भी जलदाय विभाग ने नहीं ली। कई बार जलदाय कर्मियों और पीएचईडी इंजीनियरों से बात करने की कोशिश की लेकिन वे चुप्पी साध गए।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि अगर टंकी से पानी की सप्लाई हो तो यहां रह रहे लोगों को पानी के लिए लंबी दौड़ से छुटकारा मिल सकता है। लोगों को अपनी पेयजल जरूरतों को पूरा करने के लिए टैंकर मंगवाने पड़ते हैं।वाटिका क्षेत्र में रह रहे लोगों ने बताया कि इस इस तरह की ऐसी कई टंकियां हैं जो बनने के बाद आज तक नहीं भरी गई। इंजीनियरों और ठेकेदारों के गठजोड के चलते पानी की उपलब्धता नहीं होने के बाद लाखों रुपए खर्च कर टंकियों का निर्माण कर दिया।
कब होगी टंकी से जलापूर्ति

बीस वर्ष से इस टंकी को देख रहा हूं और उम्मीद कर रहा हूं कि कब इससे जलापूर्ति होगी। टंकी को क्यों नहीं भरा जा रहा है इसे लेकर पीएचईडी इंजीनियर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।- गोपाल, क्षेत्रवासी, श्रीराम की नांगल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो