scriptजलदाय विभाग के एसीएस की पेयजल प्रबंधन को लेकर वीडियो कॉनफ्रेंस—जयपुर प्रथम के एसीई को लगाई फटकार—वजह अब आई सामने | phed | Patrika News

जलदाय विभाग के एसीएस की पेयजल प्रबंधन को लेकर वीडियो कॉनफ्रेंस—जयपुर प्रथम के एसीई को लगाई फटकार—वजह अब आई सामने

locationजयपुरPublished: May 17, 2022 11:36:13 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की वीसी : सीकर में नलकूप व हैंडपंप नहीं खुदने पर एसीई जयपुर प्रथम को फटकार

acs_news.jpg
जयपुर.

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है और जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश के जिलों में पेयजल प्रबंधन की समीक्षा कर रहे हैं। सोमवार को अग्रवाल ने सभी जिला कलक्टरों, पीएचईडी के सभी मुख्य अभियंता, रीजन अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं के साथ वीसी में पेयजल प्रबंधन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सीकर व नागौर समेत पांच जिले नलकूप खोदने, पंप हाउस पर बिजली कनेक्शन और हैंडपंप लगाने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं जिससे लोग भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।
इस पर सीकर एसई वस्तु स्थिति बताने लगे वहीं अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर प्रथम अरुण श्रीवास्तव सफाई देने लगे। इस पर एसीएस अग्रवाल उखड़ गए और उन्होंने कहा कि कहानियां बनाने की जरूरत नहीं है और हमारे पास आपके रीजन की पूरी रिपोर्ट है जिससे साफ है कि आपकी परफॉर्मेंस ठीक नहीं है । इससे पहले भी एसीएस सुबोध अग्रवाल पेयजल प्रबंधन में विफल रहे इंजीनियरों की क्लास लगा चुके हैं।
ये निर्देश भी दिए एसीएस अग्रवाल ने- हैड वर्क्स, उच्च जलाशयों, पंप हाउस निर्माण के लिए भूमि आवंटन समय पर हो

– ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना, भरतपुर-धौलपुर पेयजल परियोजना के तहत उच्च जलाशय, हैड वर्क्स के लिए बड़ी ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम तेजी से हो
– नलकूप और हैंडपंप खुदाई का कार्य तेजी से किया जाए

– बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द लिए जाएं

– कलक्टर पेयजल समीक्षा कमेटी की नियमित बैठक आयोजित करें

– जिस रीजन में नलकूप और हैंडपंप शुरू करने की पैंडेंसी ज्यादा मिलेगी उसके अतिरिक्त व अधीक्षण अभियंता के खिलाफ कार्रवाई होगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो