सहायक अभियंता उषा चौधरी ने मुमताज खान के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने बताया कि सोमवार को पूरे शहर में 86 से ज्यादा अवैध बूस्टर जब्त किए गए। जहां-जहां बूस्टर जब्त किए गए वहां कुछ ही देर में अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों को पर्याप्त प्रेशर से पानी मिलने लगा। अभी तक अभियान के दौरान शहर के अलग अलग इलाकों से 204 अवैध बूस्टर जब्त किए हैं।
जयपुर शहर में जलापूर्ति के समय बूस्टर लगाने के कारण लोगों को जबरदस्त तरीके से पानी की समस्या का समाना करना पड रहा था। लोग लगातार जलदाय विभाग के इंजीनियरों को इन अवैध बूस्टरों को जब्त करने की मांग कर रहे थे।
उधर बूस्टरों के साथ ही अवैध जल कनेक्शन के कारण भी शहर में जल किल्लत बनी हुई है। आमेर में अभी तक सर्वाधिक अवैध जल कनेक्शन काटे जा चुके हैं। वहीं प्रताप नगर समेत अन्य बाहरी इलाकों में भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं।
उधर बूस्टरों के साथ ही अवैध जल कनेक्शन के कारण भी शहर में जल किल्लत बनी हुई है। आमेर में अभी तक सर्वाधिक अवैध जल कनेक्शन काटे जा चुके हैं। वहीं प्रताप नगर समेत अन्य बाहरी इलाकों में भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं।