scriptphed | जयपुर-पानी के टैंकरों की फर्जी ट्रिप, एक फर्म से वसूली, दूसरे का भुगतान रोका, कार्रवाई को लेकर चुप्पी | Patrika News

जयपुर-पानी के टैंकरों की फर्जी ट्रिप, एक फर्म से वसूली, दूसरे का भुगतान रोका, कार्रवाई को लेकर चुप्पी

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2023 11:04:01 pm

Submitted by:

PUNEET SHARMA


दो फर्मों ने उत्तर सर्कल के द्वितीय व तृतीय डिवीजन में फर्जी ट्रिप दिखाकर उठाया था लाखों का भुगतान

रिपोर्ट के बाद एक वर्ष से फर्मों पर कार्रवाई को लेकर मुख्य अभियंता (शहरी) और अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर ने साधी चुप्पी

tenkars.jpg

जयपुर.
जलदाय विभाग में ठेकाफर्मों और इंजीनियरों के गठजोड़ का तोड़ जलदाय मंत्री महेश जोशी भी नहीं निकाल पाए हैं। जयपुर शहर के उत्तर सर्कल के द्वितीय व तृतीय खंड में जीपीएस फर्म से मिलीभगत कर टैंकर ठेका फर्म ने फर्जी ट्रिप दिखाकर जमकर चांदी कूटी। स्पेशल ऑडिट में भ्रष्टाचार की पोल भी खुल गई और टैंकर फर्म से 10.67 लाख रुपए की वसूली हुई और जीपीएस फर्म का 12 लाख से ज्यादा का भुगतान रोका गया। लेकिन विभाग के सीनियर इंजीनियर जीपीएस और ठेका फर्म के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक वर्ष से चुप्पी साध कर बैठे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.