scriptजयपुर शहर की चारदीवारी की 7 चौकड़ियों में हमेशा के लिए खत्म होगा दूषित पानी का दंश–पीएचईडी इंजीनियर्स कर रहे हैं ये बड़ी तैयारी | phed | Patrika News
जयपुर

जयपुर शहर की चारदीवारी की 7 चौकड़ियों में हमेशा के लिए खत्म होगा दूषित पानी का दंश–पीएचईडी इंजीनियर्स कर रहे हैं ये बड़ी तैयारी

पीएचईडी इंजीनियर्स ने जर्जर हो चुकी 1500 किमी की पाइप लाइनें बदलने के लिए बनाई 252 करोड़ की योजना, आला अधिकारी जुटे योजना को आगामी बजट घोषणा में शामिल करने के लिए

जयपुरJan 23, 2022 / 09:52 pm

PUNEET SHARMA

water supply

बदहाल सडक़ें, बिखरे पाइप, धूल, मिट्टी-कीचढ़ से रहवासी परेशान

राज्य सरकार जयपुर शहर में चारदीवारी की 7 चौकडि़यों में रह रही लाखों की आबादी को दूषित पानी के दंश से पूरी तरह से मुक्त करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पीएचईडी इंजीनियर्स इन सभी चौकडि़यों में बिछी वर्षों पुरानी लगभग 1500 किलोमीटर लंबी पाइप लाइनों को बदलने की तैयारी कर रही है। पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश पर अब इंजीनियर्स 252 करोड़ के प्रस्ताव को तैयार कर 31 जनवरी तक जल भवन मुख्यालय भेजेने की तैयारियां कर रहे हैं। जिससे इस परियोजना को आगामी बजट घोषणाओं में शामिल कराया जा सके।
टुकड़ों में करोडों खर्च-फिर भी दूषित पानी का दंश

पीएचईडी इंजीनियर्स के अनुसार अभी तक परकोटे की किसी भी चौकड़ी में दूषित पानी आया तो तत्काल पुरानी जर्जर लाइन को हटा कर उसकी जगह डीआइ लाइन को बिछा दिया। लेकिन किसी अन्य चौकड़ी में अगर किसी लाइन में दूषित पानी आ रहा है तो घूम फिर कर यह दूषित पानी नई बिछाई गई डीआइ लाइन में कम या ज्यादा आएगा और फिर लाइन बदलने के बाद भी दूषित पानी की समस्या बनी रहती है। यही कारण रहा है कि टुकड़ों-टुकड़ों में करोडों खर्च करने के बाद भी चारदीवारी के लोगों को दूषित पानी के दंश से निजात नहीं मिल सकी।
इंजीनियर्स का दावा- दो चौकडि़यों में सभी लाइनें बदली

पीएचईडी इंजीनियर्स दावा कर रहे हैं कि अमृत मिशन के तहत चौकड़ी मोदीखाना और चौकड़ी विश्वेश्वर में अमृत मिशन के तहत 35 किलोमीटर लंबी जर्जर लाइनें बदली गई। इसका नतीजा यह निकला कि जहां सालाना इन चौकडि़यों में दूषित पानी की 70 से जयादा शिकायतें आती थीं वहीं अब इनकी संख्या शून्य हो गई है। वहीं पानी का प्रेशर भी 5 से 8 पौंड तक बढ गया है।
इन चौकडि़यों में एक साथ बदली जाएंगी लाइनें

चौकड़ी पुरानी बस्ती

तोपखाना देश

चौकड़ी रामचंद्रजी

घाटगेट चौकड़ी

चौकड़ी तोपखाना हजूरी

चौकड़ी गंगापोलचौकड़ी रामगंज

समस्या का स्थायी समाधान होआए दिन हम दूषित पानी की समस्या का सामना करते हैं। इंजीनियर आते हैं और काम चलाऊ व्यवस्था करके चले जाते हैं। कुछ दिनों बाद फिर वही हालात हो जाते हैं। सरकार दूषित पानी की समस्या का स्थायी समाधान करे।
-मीना शर्मा, घी वालों का रास्ता चौकड़ी घाटगेट

Hindi News / Jaipur / जयपुर शहर की चारदीवारी की 7 चौकड़ियों में हमेशा के लिए खत्म होगा दूषित पानी का दंश–पीएचईडी इंजीनियर्स कर रहे हैं ये बड़ी तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो