5 जुलाई को जारी तबादला सूची दौसा से हटाए गए अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश मीणा को जयपुर शहर में तैनाती दी गई है। इन्हीं के कार्यकाल में मई और जून में भीषण गर्मी के दौरान दौसा में छह दिन में एक बार जलापूर्ति होने से हाहाकार मच गया। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया था। विवाद के कारण जलदाय मंत्री जोशी ने दस दिन पहले तबादला सूची जारी कर दौसा एसई मीणा को हटा दिया था। लेकिन दूसरी ही तबादला सूची में जलदाय मंत्री ने मीणा को इनाम देते हुए जयपुर में दक्षिण सर्कल की कमान सौंपी है।
इससे पहले पूर्व जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने अधीक्षण अभियंता मीणा की कार्यशैली से नाराज होकर उनका तबादला बूंदी कर दिया था। जहां से ही उन्हें दौसा भेज दिया गया था। विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल ने अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश मीणा की कार्यशैली को लेकर फटकार लगाते हुए कहा था कि भीषण गर्मी में दौसा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है और आप शनिवार-रविवार को जयपुर आ जाते हो । अब विभाग ने फील्ड में तैनात कनिष्ठ अभियंताओं की तबादला सूची जारी करना शुरू कर दिया है। गुरुवार देर रात 24 कनिष्ठ अभियंताओं की तबादला सूची जारी कर दी गई है।