राजस्थान जल जीवन मिशन में 180 करोड़ के टेंडर पर घमासान - नागौर लिफ्ट परियोजना के मुख्य अभियंता एपीओ
जयपुरPublished: Nov 06, 2022 01:11:51 pm
-180 करोड़ के दो टेंडर की गोपनीयता भंग करने का आरोप
- इंजीनियर बोले-ऑनलाइन टेंडर दरें पहले ही फ्रीज, नहीं होता गोपनीयता पर कोई असर
जयपुर. नागौर लिफ्ट कैनाल परियोजना में जलजीवन मिशन (जेजेएम) से जुड़े 180 करोड़ के दो टेंडर की दरों में गोपनीयता भंग करने के मामले में परियोजना के मुख्य अभियंता संदीप शर्मा को जलदाय मंत्री महेश जोशी ने एपीओ कर दिया है। उधर, जेजेएम के हजारों करोड़ के टेंडर करने वाले इंजीनियरों का कहना है कि ऑनलाइन सिस्टम में दरें पहले ही फ्रीज हो जाती है। ऐसे में दरों का किसी तरह से उल्लेख होने पर टेंडर की गोपनीयता पर असर नहीं आता है।