scriptPhone Tapping Case : ‘भगोड़ा’ कहने पर तिलमिलाए Gajendra Singh Shekhawat, जानें Mahesh Joshi पर कैसे किया पलटवार? | Phone Tapping Case Gajendra Shekhawat reacts on Mahesh Joshi | Patrika News

Phone Tapping Case : ‘भगोड़ा’ कहने पर तिलमिलाए Gajendra Singh Shekhawat, जानें Mahesh Joshi पर कैसे किया पलटवार?

locationजयपुरPublished: Jun 25, 2021 02:21:48 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

एक बार फिर गर्माया हुआ है फोन टैपिंग प्रकरण, केंद्रीय मंत्री शेखावत और मुख्य सचेतक जोशी आमने-सामने, दिल्ली पहुंचे महेश जोशी, तो भीलवाड़ा दौरे पर रहे गजेंद्र सिंह, जोशी के ‘भगोड़े’ आरोपों पर शेखावत का आया ‘आक्रामक’ पलटवार, बोले- ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ हो रही चरितार्थ
 

'भगोड़ा' कहने पर तिलमिलाए गजेंद्र सिंफ शेखावत, जानें महेश जोशी को पलटवार में क्या दिया जवाब?

जयपुर।

फोन टैपिंग प्रकरण के सिलसिले में जहां मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी दिल्ली पहुंच गए हैं तो वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज भीलवाड़ा दौरे पर हैं। भले ही ये संयोगवश है लेकिन दोनों नेताओं के बीच जारी ‘वाक् युद्ध’ राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। गौरतलब है कि डॉ महेश जोशी ने अपने एक ताज़ा बयान में केंद्रीय मंत्री शेखावत को भगोड़ा कहकर सम्बोधित किया था। इसके पलटवार ने शेखावत ने एक ट्वीट प्रतिक्रिया जारी करते हुए पलटवार किया था। शेखावत ने जोशी के लगाए आरोपों पर कहा, ‘भगोड़े वो होते हैं जो छुपते छुपाते बैंकॉक या थाईलैंड निकल जाते हैं।’

 

‘डिक्शनरी में देख लीजिये भगोड़े का अर्थ’
शेखावत ने गुरुवार रात भीलवाड़ा दौरे पर पहुँचने के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि आप डिक्शनरी उठाकर देख लीजिए, कैम्ब्रिज और ऑक्‍सफोर्ड डिक्‍सनेरी उठाकर देख लीजिए, भारत की कानून दण्‍ड संहिता उठाकर देख लीजिए। जिस व्‍यक्ति को पुलिस ने समन किया हो यदि वो हाजिर नहीं हो तो उसे भगोड़ा घोषित किया जा सकता है। या जिस व्‍यक्ति को पुलिस ने पकड़ा हो और सजा होने से पहले वो लापता हो जाये तो उसे भगौड़ा कहा जा सकता है।’

 

‘पुलिस तो मेरे प्रोटोकॉल में तैनात, मुझे सुरक्षा दे रही’
शेखावत ने जोशी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘मुझे न तो किसी पुलिस ने समन दिया और न ही किसी पुलिस ने बुलाया है। राजस्‍थान की पुलिस और पुलिस के अधिकारी मेरे प्रोटोकॉल में मिलने आ रहे हैं और राजस्‍थान की पुलिस मुझे सुरक्षा प्रदान कर रही है। यदि उन्‍हें लगता है कि पुलिस को पूछताछ की आवश्‍कता है तो मैं दो दिन पहले भी राजस्‍थान में था और आज भी राजस्‍थान में हूं।’

 

‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’
शेखावत यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा, ‘हिन्दी में एक कहावत है उल्‍टा चोर कोतवाल को डांटे। उनको दिल्‍ली की पुलिस ने बुलाया है, दिल्‍ली जाने में डर लगता है। महेश जोशी को दिल्‍ली जाकर पेश होना चाहिए वरना दिल्ली पुलिस उनको जरूर भगोड़ा घोषित कर देगी।’

 

कई कार्यक्रमों में की शिरकत
शेखावत आज सुबह यहां गौसेवा अनुसंधान केंद्र पर हुए एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने गोवंशों का पूजन कर उन्हें कलेवा करवाया। भीलवाड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के घर पर अल्पाहार करने के बाद वे जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय जगबीर सिंह के आवास पहुंचे जहां उन्होंने उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए परिजनों को ढांढस बंधवाया। केंद्रीय मंत्री ने यहां काशीपुरी पार्क पहुंचकर जगबीर सिंह की स्मृति में पौधरोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। गौरतलब है कि जगबीर सिंह का बिते दिनों निधन हो गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो