scriptशारीरिक शिक्षा अनिवार्य विषय होना चाहिए | Physical education should be compulsory subject | Patrika News

शारीरिक शिक्षा अनिवार्य विषय होना चाहिए

locationजयपुरPublished: Mar 03, 2021 05:44:52 pm

Submitted by:

Ashish

विधानसभा में सादुलपुर से विधायक कृष्णा पूनियां राज्य बजट की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में अंग्रेजी स्कूल शुरू किए गए हैं,

Rajasthani got official language status, brought government act

राजस्थानी को मिले राजभाषा का दर्जा, सरकार एक्ट लाए – विधायक गर्ग

जयपुर
विधानसभा में सादुलपुर से विधायक कृष्णा पूनियां राज्य बजट की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में अंग्रेजी स्कूल शुरू किए गए हैं, शारीरिक शिक्षा अनिवार्य विषय होना चाहिए। निरोगी भारत, निरोगी राजस्थान का सपना खेल मैदान के जरिए हो सकता है। कोरोना के बाद व्यक्ति अपने शरीर के लिए समय देने लगा है। खिलाड़ियों के रिहेबलिटेशन सेंटर के लिए कहा कि एक कमेटी बनाकर स्टडी की जाए।

पूनियां ने कहा कि एसएमएस स्टेडियम प्रदेश की धूरी है। यहां सिंथेटिक ट्रेक पर रोज 500 बच्चे प्रेक्टिस करते हैं। सिंथेटिक ट्रेक की हालत खस्ता है। इस पर गरीब वर्ग के बच्चे भी आते हैं। ऐसे बच्चों को कोई इंजरी नहीं हो, इसलिए ट्रेक को बनाना चाहिए। पूनियां ने सदन में किसानों के हित में राज्य सरकार की ओर से लाए गए बिलों का जिक्र करने के साथ ही पेट्रोल, गैस, डीजल की बढ़ती कीमतों और किसान आंदोलन पर केन्द्र पर निशाना साधा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो