scriptराजसमंद की घाटी में 30 फीट नीचे गिरी पिकअप, एक महिला की मौत, 11 जख्मी | Pickup fell 30 feet in the valley of Rajsamand, one woman killed | Patrika News

राजसमंद की घाटी में 30 फीट नीचे गिरी पिकअप, एक महिला की मौत, 11 जख्मी

locationजयपुरPublished: Nov 10, 2019 08:43:47 pm

Submitted by:

Dinesh Gautam

अनियंत्रित होकर पिकअप पलट जाने से उसमें सवार 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। एक यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत।

राजसमंद की घाटी में 30 फीट नीचे गिरी पिकअप, एक महिला की मौत, 11 जख्मी

राजसमंद की घाटी में 30 फीट नीचे गिरी पिकअप, एक महिला की मौत, 11 जख्मी

राज्य सरकार rajasthan latest update और पुलिस Rajasthan Police की ओर से तमाम प्रयास के बाद भी सड़क हादसों road accidentपर रोक नहीं लग पा रही। ऐस ही एक मामला सामने आया है राजसमंद जिले Rajsamand news से, जहां अनियंत्रित होकर पिकअप पलट जाने से उसमें सवार 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। एक यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे में घायल होने वाले सभी यात्री बांसवाड़ा के बताए जा रहे है। दरअसल कुंभलगढ़ रोड पर केलवाड़ा थाना इलाके में ग्राम पंचायत कड़ियां स्थित सरगडी की घाटी में पिकअप पलटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए घायलों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा में उपचार चल रहा है। तीन घायलों को राजसमन्द आरके अस्पताल में रैफर किया है। पिकअप में लगभग 30-32 महिला पुरूष मजदूर सवार थे। पिकअप के घाटी में समय पर गियर नहीं पड़ने से रिवर्स आ गई जिसके बाद गाड़ी करीब 30 फुट गहरी खाई में गिर गई। सभी मजदूर बांसवाडा रतलाम तरफ के थे। हादसे में दम तोड़ने वाली कैलाशी बाई मध्यप्रदेश के रतलाम की है। थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि सूचना पर 108 की मदद से घायलों को केलवाड़ा सीएससी पर लाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है वहीं तीन गंभीर घायलों को राजसमन्द आरके अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। सभी लोग मजदूरी करते है जो डूंगरपुर के बांसवाड़ा जिले से किसी भवन की छत भरने के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार पिकअप में करीब 30-32 के लगभग मजदूर सवार थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो