पाई स्कूल ओलम्पिक का हुआ रंगारंग समापन, विनर्स को मिले अवॉर्ड
जयपुरPublished: Nov 12, 2022 04:38:23 pm
पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) और राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की साझा मेजबानी में एसएमएस स्टेडियम मे आयोजित हुए पाई ऑलंपिक में विद्यार्थियों में खेलों का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। कुछ ऐसा ही रोमांच आज उस समय नजर आया ज बकि खेलों के इस महाकुंभ में शामिल हुए विजेताओं को पुरस्कत किया गया।


पाई स्कूल ओलम्पिक का हुआ रंगारंग समापन, विनर्स को मिले अवॉर्ड
पत्रिका इन एजुकेशन पाई और राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की साझा मेजबानी में एसएमएस स्टेडियम में आयोजित हुए पाई ऑलंपिक में विद्यार्थियों में खेलों का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। यह रोमांच आज उस समय नजर आया जबकि खेलों के इस महाकुंभ में शामिल हुए विजेताओं को पुरस्कत किया गया। 200 से अधिक स्कूलों के 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 20 खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्टेडियम में पाई स्कूल ओलम्पिक का समापन समारोह हुआ। जिसमें खेल के सितारों को प्राइज दिए गए समापन समारोह की अध्यक्षता राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कष्णा पूनिया ने की, वहीं बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कति सेनन भी शिरकत की। समारोह की विशिष्ट अ तिथि ओलम्पियन शूटर शगुन चौधरी, क्रीड़ा परिषद के सीएसओ वीरेंद्र पूनिया, स्पोटर्स सचिव डॉ. जीएल शर्मा, पूर्व भारतीय हैंडबॉल कप्तान एचएआई के महासचिव तेजराज सिंह, जेडीबीए सचिव मनेाज दासोत सहित कोच आदि मौजूद रहे। समारोह में विनर्स को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। साथ ही ओलपिक्स में सबसे अधिक पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंटस के स्कूल, सबसे अधिक मैच जीतने वाले स्कूल और सभी श्रेणियों में द सुुपर स्कूल को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कृष्णा पूनिया ने कहा कि हमारे खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल लेकर आ सके इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं । वहीं शगुन चौधरी ने कहा कि अगर आप में कुछ करने की चाहत है तो कोई भी आपको आगे बदने से नहीं रोक सकता। पूनिया ने पत्रिका का आभार जताया और कहा कि पत्रिका न ेजिस तरह से ओलंपिक का आयोजन किया है ऐसी सुविधा ग्रामीण इलाकों में काम मिलती हैं लेकिन पत्रिका पूरे प्रदेश में ऐसे आयोजन करवा रहा है जिससे ग्रामीण इलाकों के बच्चों को भी फायदा मिलेगा। इस दौरान उन्होंने राज्य क्रीड़ा परिषद के ओर से खिलाडिय़ों को दी रही सुविधाओं की जानकारी दी। वीरेंद्र पूनिया ने कहा कि हमारे पैरेंट्स पूछते हैं कि हमारे देश को मेडल क्यों नहीं मिलता?
जबतक हम अपने बच्चों को खेलों में भाग नहीं लेने देंगे देश को मेडल कैसे मिलेगा इसलिए मेरी उनसे अपील है कि वह अपने बच्चों को खेलों में भेजे। समापन समारोह में अभिनेता वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी शिरकत की। उन्होंने इस दौरान अपनी अपकमिंग मूवी भेडिय़ा का प्रमोशन किया और बच्चों के बीच जाकर डांस किया।