इस मामले में शास्त्री नगर पुलिस ने पिग के मालिक पर केस दर्ज कया है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर मंे रहने वाले हमीद खान ने केस दर्ज कराया कि उसकी छह साल की भतीजी घर के पास ही खेल रही थी। इसी दौरान एक पिग ने उस पर हमला कर दिया। वह सिर से खींचता हुआ उसे ले गया। उसका कान चबा डाला। सिर और चेहरे पर गंभीर घाव कर दिए।
उसके बाद वहां से गुजर रही महिलाओं ने उसे छुड़ाया। पिग पर काफी लोगों ने हमला भी किया लेकिन काफी देर तक बच्ची को उसने नहीं छोड़ा। बाद में परिवार के लोग बच्ची को गंभीर हालत में लेकर कांवटिया अस्पताल गए वहां से बच्ची को एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बच्ची का अस्पताल से इलाज जारी है। इस बीच परिजनों का आरोप है कि पिग का मालिक विक्की नाम का युवक है।
परिजनों का कहना है कि अधिकतर समय पालतू पिग कॉलोनी में घुमते रहते है। पुलिस ने विक्की नाम के युवक को शांति भंग करने की धारा में पकड लिया है।