7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पायलट ने 1.40 करोड़ तो बोहरा ने फिर दिए 1.01 करोड़ रुपए

पायलट ने 1.40 करोड़ तो बोहरा ने फिर दिए 1.01 करोड़ रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
पायलट ने 1.40 करोड़ तो बोहरा ने फिर दिए 1.01 करोड़ रुपए

पायलट ने 1.40 करोड़ तो बोहरा ने फिर दिए 1.01 करोड़ रुपए

जयपुर. कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रदेश में लड़ी जा रही जंग में राजनेताओं और अफसर—कर्मचारियों से लेकर छोटे—बड़े व्यापारिक और सामाजिक संगठन सरकार की आर्थिक तौर पर मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने विधायक कोष से टोंक जिले में वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सकीय उपकरण खरीद के लिए 1.40 करोड़ रुपए की अनुशंसा की है। जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने अपने सांसद कोष से 1.01 करोड़ रुपए की अतिरिक्त अनुशंषा की है। पूर्व में भी सांसद 1.60 करोड़ रुपए दे चुके हैं। आदर्शनगर विधायक रफीक खान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी सामान वितरण के लिए विधायक कोष से 1 करोड़ रुपए की अनुशंषा की है। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया ने जिले के दुग्ध उत्पादकों की ओर से 1.11 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए जाने की घोषणा की है।

ज्वैलर्स एसोसिएशन ने दिए 51 लाख

ज्वैलर एसोसिएशन जयपुर ने 51 लाख रुपए देने की घोषणा की है। एसोसिएशन अध्यक्ष संजय काला और मानद सचिव डी.पी.खण्डेलवाल ने बताया की 21 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायत कोष में दिए जाएंगे, जबकि 31 लाख रुपए से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री मुहैया कराई जाएगी। एसोसिएशन ने जनता कॉलोनी स्थित अपने जनउपयोगी भवन को आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल मे तब्दील करने की पेशकश भी सरकार के समक्ष की है।

यहां से भी बढ़े मदद के हाथ

— अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने विधायक कोष से पांच लाख रुपए की अनुशंषा की
— साईं एजुकेयर संस्थान ने मुख्यमंत्री कोष में 5 लाख रुपए दिए