script

भाजपा सांसदों का उपवास नाकामियों पर पर्दा डालने की कवायद

locationजयपुरPublished: Apr 11, 2018 08:13:07 pm

Submitted by:

Neeru Yadav

भाजपा सांसदों का उपवास नाकामियों पर पर्दा डालने की कवायद – पायलट

sachin
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कल भाजपा सांसदों द्वारा रखे जाने वाले उपवास पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे भाजपा सरकार द्वारा अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने का असफल प्रयास बताया है। पायलट ने कहा कि संसद को चलाने का दायित्व सत्ताधारी पार्टी का होता है और इसलिए संसद सत्र के बाधित होने के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सभी पार्टियों के सांसदों को विश्वास में लेकर सत्र को संचालित करना था लेकिन पिछले चार वर्षों की विफलता पर जवाबदेही की मांग विपक्ष द्वारा रखे जाने से बौखलाई भाजपा सरकार ने संसद को सुचारू रूप से चलाने का कोई प्रयत्न नहीं किया और गठबंधन के साथियों को आगे कर संसद की कार्रवाई को बाधित कर दिया। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि भाजपा के ही गठबंधन के साथी टीडीपी द्वारा वादाखिलाफी किये जाने के कारण अविश्वास प्रस्ताव रखा जाना था जिसे निष्फल करने के लिए सरकार ने सम्पूर्ण संसद सत्र को बिना काम समाप्त करवा दिया।
उन्होंने कहा कि जहाँ कांग्रेस ने देश में भाईचारा, एकता व आपसी सद्भाव को कायम रखने के लिए गत् 9 अप्रेल को उपवास रखा था वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार देश को भ्रमित करने के लिए संसद सत्र के बिना किसी कार्य संचालन के अनिश्चितकाल तक स्थगित किए जाने के कारण भाजपा सरकार की हुई फजीहत पर पर्दा डालकर आमजन को भ्रमित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सब जानते है कि भाजपा सरकार विघटन को बढ़ा रही है और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों का उपवास जनता के प्रति जवाबदेही से मुँह छिपाने का एक जरिया मात्र है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में भाजपा सांसद भी उपवास रखने का मन बना रहे हैं। दो दिन पहले कांग्रेस ने उपवास रखा था।

ट्रेंडिंग वीडियो