scriptअजूनी बायोटेक का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च | Pilot project launch of Ajuni Biotech | Patrika News

अजूनी बायोटेक का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2023 12:32:03 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

41.26 करोड़ की बिक्री

jaipur

अजूनी बायोटेक का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च

मुंबई. अजूनी बायोटेक लिमिटेड ने राजस्थान में मोरिंगा की खेती की संभावना तलाशने का बीड़ा उठाया है। कंपनी ने इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है और किसानों की आय में वृद्धि, ग्लोबल वार्मिंग में कमी, पशु उत्पादकता में वृद्धि सहित अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए आश्वस्त है। मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 41.26 करोड़ रुपए की शुद्ध बिक्री दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही में 20.51 करोड़ की बिक्री से 101 फीसदी की वृद्धि हुई।
कंपनी ने राजस्थान में 5,000 एकड़ में मोरिंगा की खेती की पायलट परियोजना शुरू की है। वर्ष 2010 में स्थापित, अजूनी बायोटेक लिमिटेड डेयरी किसानों की उत्पादकता में सुधार करने और पशुधन की पैदावार में लगातार वृद्धि करने के लिए समर्पित अग्रणी पशु स्वास्थ्य सेवा समाधान कंपनियों में से एक के रूप में उभरा है। कंपनी एक जानवर के पूरे जीवन-चक्र को कवर करने के लिए गुणवत्ता वाले मवेशी फ़ीड, मवेशी फीड चिप्स, ऊंट फीड, कपास तेल केक, सरसों के तेल केक और फीड पूरक की विस्तृत श्रृंखला सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो