scriptसाफ हुई जयपुर की हवा, ग्रीन श्रेणी में आई पिंकसिटी | Pink City falls into the green category | Patrika News

साफ हुई जयपुर की हवा, ग्रीन श्रेणी में आई पिंकसिटी

locationजयपुरPublished: Nov 18, 2020 08:31:08 am

Submitted by:

Amit Pareek

ठंडी हवा का असर, एक दिन पहले यलो श्रेणी में था जयपुर, वायु गुणवत्ता सूचकांक आया 85 पर
 

साफ हवा में यूं नजर आई जयपुर की विरासत

साफ हवा में यूं नजर आई जयपुर की विरासत

जयपुर. पिछले एक माह से प्रदूषित हवा से परेशान राजधानी के लोगों को मंगलवार को राहत मिली। लोगों ने ताजी हवा में सांस ली। दो दिन पहले हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंडी हवा का दौर शुरू हो गया। हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से वातावरण में प्रदूषण का स्तर गिर गया। एक दिन पहले तक जहां जयपुर यलो श्रेणी में था, वहीं मंगलवार को प्रदूषण का स्तर गिरने से ग्रीन श्रेणी में आ गया। मंगलवार को जयपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 85 दर्ज किया गया। लॉकडाउन के दौरान जयपुर में इतना ही वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया था। जयपुर के अलावा अजमेर और अलवर की हवा भी साफ हुई है। अजमेर में जहां एक्यूआई 79 तो वहीं अलवर में 72 रेकॉर्ड किया गया। कोटा, पाली और उदयपुर में प्रदूषण का स्तर 100 के पार रहा। भिवाड़ी और जोधपुर में 200 पार एक्यूआई दर्ज किया गया।
अस्थमा और कोरोना मरीजों के लिए राहत
जानकारी के अनुसार 11 नवंबर की बात करें तो जयपुर सहित प्रदेश के चार शहर रेड श्रेणी में थे। यहां प्रदूषण का स्तर 300 पार पहुंच गया था। जयपुर में एक्यूआई 309 पहुंच गया था। सात दिन बाद उत्तरी हवा के असर और नमी बढऩे के बाद प्रदूषण गिरकर 100 से नीचे आ गया। विशेषज्ञों की मानें तो प्रदूषण गिरने से अस्थमा और कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो