scriptवेडिंग सर्विस की डिमांड में पिंकसिटी टॉप पर | Pinkcity on top in demand for wedding service | Patrika News

वेडिंग सर्विस की डिमांड में पिंकसिटी टॉप पर

locationजयपुरPublished: Nov 27, 2022 01:49:26 pm

Submitted by:

Jaya Sharma

Òटियर टू सिटीजÓ में पिछले दो साल के मुकाबले 44 प्रतिशत तक बढ़ी सेवाओं की मांग

Òटियर टू सिटीजÓ में पिछले दो साल के मुकाबले 44 प्रतिशत तक बढ़ी सेवाओं की मांग

वेडिंग सर्विस की डिमांड में पिंकसिटी टॉप पर

टियर टू सिटीज में पिंकसिटी, वेडिंग सर्विस डिमांड में पहले स्थान पर है। यहां पर शादी समारोह से जुड़ी सेवाओं की मांग सबसे ज्यादा देखने को मिल रही हैं। पिछले दो साल के मुकाबले टियर टू सिटीज में 44 प्रतिशत तक इन सेवाओं की मांग बढ़ी है। जयपुर के बाद सूरत, राजकोट, चंडीगढ़ और कोयम्बटूर ने जगह बनाई है। यह रिपोर्ट हाल ही एक नामी इंटरनेट टेक्नोलॉजी कम्पनी की ओर से जारी की गई है। टियर टू सिटीज में वेडिंग सर्विस के सर्च सबसे ज्यादा जयपुर में किए गए हैं, वहीं टियर वन सिटीज में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मुम्बई पहले स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि आगामी तीस दिनों में इंडिया में 30 लाख वेडिंग्स होने की उम्मीद हैं।
कोविड से उभरने के बाद जागा उम्मीदों का बाजार
कोविड के बाद इस साल वेडिंग सीजन का मार्केट परवान पर है। बाजार में भी खरीदारी की रौनक छाई हुई है। सबसे ज्यादा सर्च वैंक्वेट हॉल, कैटरर्स और ज्वैलर्स के हो रहे हैं, वहीं टैलर्स, मेहंदी आर्टिस्ट, पंडित, फोटोग्राफर्स और सजावट से जुड़ी सेवाओं का प्रतिशत 30 तक बढ़ गया है।
…….
इनकी डिमांड सबसे ज्यादा
बैंक्वेट हॉल— 68 प्रतिशत
कैटरर्स— 57 प्रतिशत
ज्वैलर्स— 44 प्रतिशत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो