script

दीपोत्सव पर तीन दिन घर से निकलें तो इन निर्देशों को करें फॉलो

locationजयपुरPublished: Nov 04, 2018 05:22:10 pm

Submitted by:

Aryan Sharma

6 से 8 नवंबर तक परकोटा, रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, राजापार्क, वैशाली नगर और मानसरोवर के लिए विशेष यातायात व्यवस्था

Jaipur

दीपोत्सव पर तीन दिन घर से निकलें तो इन निर्देशों को करें फॉलो

जयपुर. दीपोत्सव पर शहर में जाम और अव्यवस्था से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से 6 से 8 नवम्बर तक विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। यातायात के दबाव को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है, वहीं पर्किंग की विशेष व्यवस्था भी की गई है। ऐसे में जयपुरवासी इन तीन दिनों के दौरान इस विशेष व्यवस्था का ध्यान रखें।
चार दीवारी में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध
चार दीवारी के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। हल्के वाहनों का परकोटे में प्रवेश तीन स्थानों अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, घाट गेट से होगा और निकास दो स्थानों चौड़ा रास्ता से न्यू गेट होकर और चांदपोल बाजार से संजय सर्कल, संसार चंद रोड होकर रहेगा। चौड़ा रास्ता से निकलने वाले वाहन न्यू गेट से पुलिस मेमोरियल जा सकेंगे। पुलिस मेमोरियल से आरोग्य पथ तिराहा और रामनिवास बाग की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे। यह रास्ता वन-वे रहेगा।
घाटगेट से मिनर्वा सर्कल की ओर यातायात नहीं आ सकेगा, पर मिनर्वा सर्कल से घाटगेट की तरफ जा सकेगा। एमडी रोड से आने वाले वाहन चालक मिनर्वा सर्कल होते हुए सांगानेरी गेट से प्रवेश कर जौहरी बाजार से बड़ी चौपड़ जा सकेंगे।
न्यू गेट से जाने वाले वाहन रामनिवास बाग से यादगार से पहले स्लिप लेन से होते हुए एमजीडी, अशोका टी पॉइंट से टोंक रोड एवं अशोका मार्ग, अहिंसा सर्कल, गवर्नमेंट प्रेस चौराहे से अजमेर रोड एवं संजय टर्न से होकर जयसिंह हाईवे की तरफ जा सकेंगे।
अजमेरी गेट होकर छोटी चौपड़ की ओर जाने वाले वाहन एमआइ रोड से प्रवेश कर सकेंगे। चौड़ा रास्ता होकर न्यू गेट से छोटी चौपड़ जाना है तो यादगार से पहले स्लिप लेन से होते हुए अशोक मार्ग से सेंट जेवियर चौराहा, पांच बत्ती होते हुए एमआइ रोड पर आकर अजमेरी गेट से प्रवेश कर सकेंगे।
ब्रह्मपुरी व आमेर जाने वाले वाहन संजय सर्कल से सरोज सिनेमा होते हुए माउंट रोड होकर आ-जा सकेंगे। जोरावर सिंह गेट सुभाष चौक रामगंज चौपड़ व घाटगेट होकर आ-जा सकेंगे।
आमेर व सुभाष चौक से आने वाले दुपहिया वाहन सुभाष चौक, बांदरवाल गेट, जनानी ड्योढी, सार्दुल सिंह की नाल, गणगौरी बाजार की तरफ निकल सकेंगे।
जलमहल की ओर से आने वाले हल्के वाहन सुभाष चौक से चार दरवाजा, रामगंज चौपड़ से रोड के बाई तरफ होकर रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, न्यू गेट होकर जा सकेंगे और ये वाहन सीधे घाट बाजार होकर घाटगेट से भी निकल सकेंगे।
सूरज पोल से हल्के वाहनों के अलावा अन्य वाहन रामगंज चौपड़ की ओर नहीं आ सकेंगे। रामगंज व जौहरी बाजार के बीच चौकडिय़ों की गलियों से आने वाले वाहन घाटगेट बाजार में जा सकेंगे, जौहरी बाजार में उनका प्रवेश बंद रहेगा ।
जौहरी बाजार व चौड़ा रास्ता के बीच की गलियों से जौहरी बाजार व चौड़ा रास्ता से भी निकल सकेंगे। चौड़ा रास्ता व किशनपोल के बीच की गलियों से आने वाले वाहन दोनों तरफ से भी निकल सकेंगे।
किशनपोल बाजार व तोपखाना के बीच की चौकडिय़ों के वाहन खजाने वालों का रास्ते से चांदपोल बाजार व संसार चंद रोड की तरफ निकल सकेंगे, लेकिन किशनपोल बाजार में उनका प्रवेश बंद रहेगा।
बापू बाजार, नेहरूबाजार, इंदिरा बाजार में वाहनों का प्रवेश निषेध।
सार्दुल सिंह की नाल से वाहनों को गणगौरी बाजार से जाना पड़ेगा, छोटी चौपड़ नहीं आ सकेंगे।
परकोटे में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध। खासा कोठी चौराहे से एमआइ रोड यादगार तक भी वाहन पार्क नहीं हो सकेंगे।
परकोटे में भीड़ होने पर वाहनों का प्रवेश बंद किया जा सकता है, ऐसी स्थिति में उन्हें अपने वाहन यादगार से रामनिवास बाग चौराहे के बीच चैम्बर भवन साइड में पार्क करने होंगे तथा वहां से पैदल ही परकोटे में प्रवेश करना होगा।
किशनपोल बाजार में पैदल चलने वालों के लिए बायीं ओर की सड़क उपलब्ध रहेगी। चांदपोल गेट से बड़ी चौपड़ तक जाने वाली सड़क पर हनुमान मंदिर की तरफ दर्शक पैदल ही जा सकेंगे।
संागानेरी गेट से प्रवेश करने वाले वाहन जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया टी पॉइंट से चौड़ा रास्ता होते हुए न्यू गेट से निकल सकेंगे।
खासा कोठी से गवर्नमेंट हॉस्टल, एमआइ रोड होते हुए अजमेरी गेट से वाहनों का प्रवेश किशनपोल बाजार में दायीं ओर से होगा। बायीं ओर का रोड पैदल के लिए रिजर्व रहेगा। छोटी चौपड़ से वाहन चांदपोल, संसार चंद रोड होकर निकल सकेंगे, किशनपोल से छोटी चौपड़ त्रिपोलिया बाजार में रॉन्ग साइड से वाहन चौड़ा रास्ता में भी रॉन्ग साइड से न्यू गेट जा सकेंगे।
आवश्यक सेवाओं के वाहन टोंक रोड व अन्य मार्गों से आ-जा सकेंगे।
टोंक रोड पर रामबाग सर्कल से आने वाले वाहन पृथ्वीराज टी पॉइंट तक ही आ सकेंगे। इसके बाद वाहन पृथ्वीराज रोड स्टेच्यू सर्कल, भगवान दास रोड पांच बत्ती, एमआइ रोड, अजमेरी गेट जा सकेंगे।
गांधी सर्कल से जेडीए सर्कल व जेएलएन मार्ग होकर शहर की तरफ आने वाले वाहन पुलिस मेमोरियल तक आ सकेंगे। उसके बाद दायीं ओर से धर्मसिंह सर्कल होकर एमडी रोड से मिनर्वा सर्कल आकर सांगानेरी गेट से प्रवेश कर सकेंगे।
यादगार से पृथ्वीराज टी पॉइंट तक, अशोका मार्ग, आरोग्य पथ, रामनिवास बाग म्यूजियम रोड, एमडी रोड, मिनर्वा सर्कल से घाटगेट तक, नारायण सिंह से धर्म सिंह सर्कल गुरुद्वारा मोड़ से आगे तक गोविंद मार्ग पर वाहनों की पार्किंग निषेध।
एमडी रोड से म्यूजियम रोड होकर रामनिवास बाग की तरफ व यादगार से अजमेरी गेट, पांचबत्ती की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
एमआइ रोड से आने वाले वाहन यादगार होते हुए टोंक रोड पर जा सकेंगे।
महारानी कॉलेज अशोका टी पॉइंट से गवर्नमेंट प्रेस चौराहे की तरफ वन-वे रहेगा।
एमइएस तिराहा से गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे तक वाहन नहीं जा सकेंगे। उन्हें एमइएस तिराहा से अजमेर रोड, चर्च रोड, एमआइ रोड, अजमेरी गेट की तरफ निकाला जाएगा।
अजमेर रोड से अजमेर पुलिया पर होकर आने वाले वाहन सीधे संजय टर्न, शालीमार तिराहा से चर्च रोड होकर एमआइ रोड पर निकलेंगे और वाहन गवर्नमेंट प्रेस चौराहे की तरफ या सीधे एमआइ रोड पर जा सकेंगे।
अजमेर रोड से अजमेर पुलिया पर होकर आने वाले वाहन जो बनीपार्क, शास्त्रीनगर झोटवाड़ा की तरफ जाएंगे। सीधे अजमेर पुलिया से संजय टर्न विधायकपुरी थाने के सामने से होकर खासा कोठी, कलक्ट्री सर्कल होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे।
चौमूं हाउस सर्कल से आने वाले वाहन गवर्नमेंट प्रेस चौराहा, एमइएस तिराहा, शालीमार तिराहा, चर्च रोड होकर एमआइ रोड से अजमेरी गेट की तरफ आ सकेंगे।
एमआइ रोड से अजमेरी गेट के बीच दायीं ओर वाहनों का प्रवेश निषेध। वे अजमेरी गेट से यादगार होते हुए अशोका टी पॉइंट की तरफ जा सकेंगे। पानीपेच तिराहे से आने वाले वाहन संजय सर्कल से संसार चंद रोड होते हुए एमआइ रोड होकर अजमेरी गेट से परकोटे में प्रवेश कर सकेंगे।
स्टेशन की तरफ जाने वाला यातायात संसार चंद रोड से लोहा मंडी की तरफ जाकर खासा कोठी फ्लाईओवर से जा सकेंगे तथा वापसी का भी यही रूट होगा।
गौरव टावर
जेएलएन मार्ग मालवीय नगर फ्लाईओवर से गौरव टावर जाने वाले वाहन मंदिर मोड़ से जा सकेंगे। डी-ब्लॉक मालवीय नगर से वाहन रेलवे लाइन के साथ-साथ मालवीय फ्लाईओवर के नीचे से गौरव टावर एवं सीधे ही हिम्मत नगर पुलिया जाएंगे।
जयपुरिया अस्पताल, जवाहर सर्कल से गौरव टावर जाने वाले वाहन मालवीय नगर फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न कर आनंदम फोर्ट के सामने से गौरव टावर की तरफ जा सकेंगे।
राजापार्क, वैशाली और मानसरोवर की यातायात व्यवस्था

राजापार्क जाने वाले वाहन गोविंद मार्ग रमाडा होटल के दोनों तरफ से बेकरी वाली गली से प्रवेश कर पंचवटी सर्कल, विजय पथ होते हुए शांति पथ जाएंगे। एलबीएस कॉलेज की तरफ से आने वाले वाहन एसी मार्केट से हनुमान ढाबा विजय पथ की तरफ जा सकेंगे। जवाहर नगर से आने वाले वाहन रामगली नं. 3 से पंचवटी सर्कल हनुमान ढाबा विजय पथ की ओर जा सकेंगे। हनुमान ढाबा परनामी मंदिर से वाहन गोविंद मार्ग पर आ सकेंगे। तुलसी सर्कल शांति पथ से गोविंद मार्ग की तरफ , विजय पथ से पंचवटी सर्कल की ओर इसी प्रकार हनुमान ढाबा से एसी मार्केट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।
वैशाली नगर बाजार आने वाले वाहन सामुदाियक भवन, अमर जैन अस्पताल, रोशन फार्म की खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे।
शहर की तरफ से मानसरोवर जाने वाली मिनी बस एवं लो-फ्लोर बसों को गंगा जमुना पेट्रोल पम्प से डाइवर्ट कर शिप्रापथ रोड होते हुए एसएफएस चौराहा बी-2 बाइपास से निकाला जाएगा।
सांगानेर की तरफ से आने वाली मिनी बस एवं लो-फ्लोर बसें भी इसी मार्ग से एसएफ एस चौराहा बी-2 बाइपास से डाइवर्ट होकर शिप्रापथ रोड से गंगा जमुना पेट्रोल पम्प होकर चल सकेंगी। मध्यम मार्ग पर बसों का आवागमन निषेध रहेगा।
सिन्धी कैम्प से जाने वाली बसें ये रूट अपनाएं
बस स्टैंड सिन्धी कैम्प से दिल्ली जाने वाली बसें पोलोविक्ट्री, मोती लाल अटल रोड, गणपति प्लाजा से खासा कोठी चौराहे की ओर मुड़कर स्टेशन रोड से राजपूताना शेरेटन की तरफ होकर अजमेर पुलिया के नीचे से सिविल लाइन फाटक, 22 गोदाम, रामबाग सर्कल, गांधी नगर मोड़, गांधी सर्कल, झालाना तिराहा, रॉयल्टी तिराहा, जवाहर नगर बाइपास, ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए दिल्ली बाइपास की ओर जाएगी।
सिन्धी कैम्प से अजमेर जाने वाली बसें पोलोविक्ट्री, गणपति प्लाजा से खासा कोठी चौराहे की तरफ मुड़कर राजपूताना कट स्टेशन रोड से राजपूताना शेरेटन, हसनपुरा पुलिया, नाटाणियों का चौराहा होकर जा सकेंगी।
सिन्धी कैम्प से कोटा जाने वाली बसें पोलोविक्ट्री, मोती लाल अटल रोड, गणपति प्लाजा से खासा कोठी चौराहे की तरफ मुड़कर स्टेशन रोड से राजपूताना शेरेटन होते हुए अजमेर पुलिया के नीचे से सिविल लाइन फाटक, राजमहल टी पॉइंट, 22 गोदाम, लक्ष्मी मन्दिर तिराहा से टोंक पुलिया होते हुए जा सकेंगी।
सिन्धी कैम्प से आगरा जाने वाली बसें पोलोविक्ट्री, मोती लाल अटल रोड, गणपति प्लाजा से खासा कोठी चौराहे की तरफ मुड़कर राजपूताना कट स्टेशन रोड से राजपूताना शेरेटन की तरफ होकर अजमेर पुलिया के नीचे से सिविल लाइन फाटक, राजमहल टी पॉइंट, 22 गोदाम, पोलो सर्कल, रामबाग सर्कल, गांधी सर्कल, झालाना तिराहा, अपेक्स सर्कल, हनुमान तिराहा, शूटिंग रेंज होते हुए खोनागोरियान से जाएंगी।
स्टेच्यू सर्कल से पांच बत्ती, पृथ्वीराज टी पॉइंट, अम्बेडकर सर्कल, भवानी सिंह रोड, संसार चंद रोड, रामबाग से जेडीए, नारायण सिंह तिराहे से पुलिस मेमोरियल, जेडीए से पुलिस मेमोरियल तक वाहनों की पार्किंग नहीं होगी।
हैल्पलाइन नम्बर
यातायात हैल्पलाइन 1095 (2577717) के अलावा 5 से 8 नवंबर तक अतिरिक्त दो हैल्प डेस्क नंबर क्षेत्रानुसार रहेंगे। दक्षिण/पूर्व क्षेत्र हैल्प डेस्क नम्बर 8764866972 और उत्तर/पश्चिम क्षेत्र हैल्प डेस्क नंबर 8764866973 हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो