scriptPitru Paksha Jaipur New unique initiative start old age home elders faces blossomed | पितृपक्ष में जयपुर में शुरू हुई नई अनूठी पहल, वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिले | Patrika News

पितृपक्ष में जयपुर में शुरू हुई नई अनूठी पहल, वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिले

locationजयपुरPublished: Oct 02, 2023 11:00:11 am

Pitru Paksha New unique initiative : पितृपक्ष में जयपुर में शुरू हुई नई अनूठी पहल। इस पहल से वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरे खिले हुए हैं। वे सभी बेहद खुश है। बुजुर्गों के खुशी भरे चेहरों में ही लोगों को अपने पितर दिखाई दे रहे हैं।

pitru_paksha_1.jpg
Old Age Home Jaipur
पितृपक्ष में जयपुर में शुरू हुई नई अनूठी पहल शुरू हुई है। इस पहल से वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरे खिले हुए हैं। वे सभी बेहद खुश है। बुजुर्गों के खुशी भरे चेहरों में ही लोगों को अपने पितर दिखाई दे रहे हैं। वैसे तो पितृपक्ष में ब्राह्मण को घर पर बुलाकर भोजन करवाने की परंपरा रही है। साथ ही श्राद्ध पक्ष में एक अनूठी श्रद्धा भी शुरू हुई है। शहर के वृद्धाश्रमों और सेवा केंद्रों में पितरों की याद में भोजन करवाने के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है। शहर के 10 बड़े वृद्धाश्रम में से कुछ में शहरवासी रुपए देकर तो कुछ में स्वयं जाकर बुजुर्गों और अनाथों को भोजन करवा रहे हैं। दूध-नाश्ता, लंच और रात का भोजन करवाया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.