जयपुर

प्रकृति का किया वंदन

परिषद कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधेपरिषद के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी भी मौजूद रहे

जयपुरAug 30, 2020 / 05:46 pm

Rakhi Hajela

प्रकृति का किया वंदन

प्रकृति का किया वंदन
परिषद कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे
परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी भी मौजूद रहे
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से आज देशभर में प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के तहत आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक शैलेंद्र थे। उनके साथ करौली,धौलपुर लोकसभा के सांसद मनोज राजोरिया, जयपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी , प्रांत मंत्री होशियार मीणा और जेडीए के अधिकारी महेश तिवारी ने भी शिरकत की। लॉ कॉलेज के अंबेडकर ग्राउंड में सभी कार्यकर्ताओं ने पार्क को विकसित करने का निर्णय लिया। साथ ही पेड़ पौधों के रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का सकंल्प लिया। प्रांत प्रचारक शैलेंद्र ने कहा कि बताया कि प्रकृति की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
इस अवसर पर परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी ने बताया कि परिषद की ओर से पूरे देश में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि वह इन पौधों का संरक्षण करेंगे। उनकी देखभाल और रक्षा करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी। कार्यक्रम के दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने पौधों की पूजा की और पौधों को जल समर्पित किया।

Hindi News / Jaipur / प्रकृति का किया वंदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.