scriptड्यूटी के साथ पौधरोपण | Plantation with duty | Patrika News
जयपुर

ड्यूटी के साथ पौधरोपण

ड्यूटी के साथ पौधरोपण

जयपुरApr 09, 2020 / 03:21 pm

Rakhi Hajela

ड्यूटी के साथ पौधरोपण

ड्यूटी के साथ पौधरोपण

ड्यूटी के साथ पौधरोपण
10 सरकारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए क्वेरेंटाइन केंद्र में ड्यूटी कर रहे अध्यापक ड्यूटी के साथ साथ सकारात्मक कार्य भी कर रहे हैं। विद्यालय में फलदार, सजावटी व छायादार करीब तीन सौ पौधे लगे हुए हैं। लॉकडाउन के कारण पानी नहीं मिलने और सार संभाल के अभाव में पौधे नष्ट हो रहे थे। ऐसे में सुबह के समय डयूटी पर आने वाले अध्यापक शिवप्रकाश, पतराम सुथार और शिवचंद्र इन पौधों में नियमित रूप से पानी देने व सार सम्भाल का कार्य करते हैं। यह अध्यापक डयूटी समय पूरी होने के बाद भी अपने अपने क्षेत्रों में जनसहयोग से जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचा मदद भी करते हैं। इन अध्यापकों का कहना है कि जनसरोकार का कार्य करने से उन्हें आत्म संतुष्टि मिलती है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है एेसे में विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहे लेकिन अध्यापकों के अवकाश नहीं हुए हैं।

Home / Jaipur / ड्यूटी के साथ पौधरोपण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो