script

प्लांट लवर्स के लिए खास रोबोट

locationजयपुरPublished: Dec 20, 2019 01:23:31 pm

Submitted by:

Kiran Kaur

आपके घर में पेड़-पौधों का होना काफी जरूरी होता है। ये पेड़-पौधे आसपास की दूषित हवा को साफ करने का काम करते हैं।

प्लांटर लवर्स के लिए खास रोबोट

प्लांटर लवर्स के लिए खास रोबोट

आपके घर में पेड़-पौधों का होना काफी जरूरी होता है। ये पेड़-पौधे आसपास की दूषित हवा को साफ करने का काम करते हैं। कई शोधों में भी यह पाया गया है कि पेड़-पौधों की मौजूदगी आपको सकारात्मकता प्रदान करती है। यही वजह है कि वर्तमान में लोगों के बीच हाउसप्लांट का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। आज के दौर में हाउसप्लांट का मार्केट काफी फल-फूल रहा है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर रोबोटिक कंपनी विनक्रॉस ने एक ऐसा प्लांट रोबो बनाया है, जो कि सूरज की रोशनी लेने के लिए घर में कहीं भी मूव कर सकता है। मूलरूप से यह हेक्सा एक मल्टी-पर्पज रोबोट है, जो कि चल सकता है, सीढिय़ां चढ़-उतर सकता है, वीडियो बना सकता है और फोटो खींच सकता है। इस रोबोट में ही एक पॉट लगा हुआ है, जो कि पौधे को उगने में मदद करता है। विनक्रॉस की साइट से इस रोबो प्लांटर को खरीदा जा सकता है। इस रोबोट का मुख्य उद्देश्य पौधे की देखभाल करना है। अपनी छह टांगों की मदद से यह रोबोट धूप और छाया दोनों ही स्थानों पर जाने के लिए सक्षम है। जब पौधे में पानी की आवश्यकता होती है तो हेक्सा इसके यूजर को इसका संकेत दे देता है और ऐसा करने के लिए यह रोबोट नाचता है। इस रोबोट की क्षमता के अनुसार इस प्लांटर में केवल स्क्यूलेंट पौधे ही लगाए जा सकते हैं। जब यह प्लांटर धूप में होता है तो यह 360 डिग्री पर घूमता है ताकि सूरज की रोशनी को अच्छी तरह से ग्रहण कर सके। इस रोबोट को बनाने का विचार विशेषज्ञों को सूरजमुखी को देखकर आया जो कि धूप के लिए दिनभर अपने फूल को घुमाता है। इसमें विभिन्न प्रकार की आंखें लगी हुई हैं जिसमें एक इंफ्रारेड सेंसर, एक डिस्टेंस सेंसर और 720 मेगापिक्सल का एक कैमरा लगा हुआ है, जो कि रात के समय श्वान की भांति गश्त लगाने में इसे सक्षम बनाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो