scriptजीवन को जीवंत बनाते हैं पौधे: प्रो गोदारा | Plants bring life to life: Prof Godara | Patrika News

जीवन को जीवंत बनाते हैं पौधे: प्रो गोदारा

locationजयपुरPublished: Aug 06, 2020 08:13:42 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

वीएमओयू और कॉमर्स कॉलेज प्रोफेसर्स स्कॉलरी क्लब के आपसी सहयोग से हुआ पौधरोपण

जीवन को जीवंत बनाते हैं पौधे: प्रो गोदारा

जीवन को जीवंत बनाते हैं पौधे: प्रो गोदारा

कुलपति प्रो. गोदारा का हुआ सम्मान
विश्वविद्यालय को अकादमिक सदयोग देते रहेंगे क्लब के पूर्व प्रोफेसर्स

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय और कामर्स कॉलेज प्रोफेसर्स स्कॉलरी क्लब की ओर से गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरएल गोदारा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित विज्ञान भवन के सामने पौधरोपण में कुलपति प्रो. गोदारा के अलावा क्लब के संरक्षक जाने.माने अर्थशास्त्री और शिक्षाविद् प्रोफेसर गोपाल सिंह, क्लब के अध्यक्ष डॉ. एलसी पंजाबी, सचिव डॉ. एसके जैन, डॉ. एचसी जैन, डॉ. उम्मेद सिंह,डॉ. केडी शर्मा, डॉ. केएम गवेन्द्रा, डॉ. आरएम कुरैशी, डॉ. एसएस हुसैन, डॉ. एचसी गढवाल ने पॉम, अशोक और मोरपंखी के पौधों को लगाया। इस मौके पर प्रो. गोदारा ने कहा कि हमारे जीवन को पौधे ही जीवंत बनाते हैं, इन्हें पालना.पोसना हमारा कर्तव्य है। प्रोफेसर गोपाल सिंह ने कहा कि हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है कि अपनी प्रकृति के संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दें। पौधारोपण के मौके पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। क्लब से सदस्यों ने कुल 25 पौधे रोपे। पौधारोपण के बाद क्लब के सदस्यों ने गांधी भवन में कुलपति प्रो. गोदारा का सम्मान किया। इस मौके पर क्लब के संरक्षक प्रो गोपाल सिंह समेत सभी सदस्यों ने प्रो गोदारा को साफा पहनाया और शॉल, श्रीफल व गुलदस्ता भेंट किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो