scriptएआईसीटीई-सीआईआई सर्वे में पीआईईटी को प्लेटिनम रेटिंग | Platinum Rating for PIET #AICTE-CII Survey | Patrika News

एआईसीटीई-सीआईआई सर्वे में पीआईईटी को प्लेटिनम रेटिंग

locationजयपुरPublished: Oct 19, 2021 08:56:06 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

AICTE-CII Survey-एआईसीटीई और सीआईआई की ओर से वर्ष 2020 के लिए किए गए सर्वे में जयपुर के पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त की है। इस सर्वे में विभिन्न पैमानों के आधार पर यह जांच की जाती है कि स्टूडेंट्स व फैकल्टी के स्किल डवलपमेंट के लिए तकनीकी संस्थान का इंडस्ट्री के साथ किस हद तक जुड़ाव है।

एआईसीटीई-सीआईआई सर्वे में पीआईईटी को प्लेटिनम रेटिंग

एआईसीटीई-सीआईआई सर्वे में पीआईईटी को प्लेटिनम रेटिंग


इंडस्ट्री के साथ पार्टनरशिप के आधार पर दी गई रेटिंग

जयपुर। एआईसीटीई और सीआईआई की ओर से वर्ष 2020 के लिए किए गए सर्वे में जयपुर के पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त की है। इस सर्वे में विभिन्न पैमानों के आधार पर यह जांच की जाती है कि स्टूडेंट्स व फैकल्टी के स्किल डवलपमेंट के लिए तकनीकी संस्थान का इंडस्ट्री के साथ किस हद तक जुड़ाव है। राजस्थान के सिर्फ दो इंस्टीट्यूट्स ही प्लेटिनम हासिल कर पाए हैं। पीआईईटी के डायरेक्टर डॉ.दिनेश गोयल ने बताया कि इस सर्वे के तहत 2018 में सिल्वर, 2019 में गोल्ड और अब 2020 में प्लेटिनम रेटिंग हासिल करना इंडस्ट्री से हमारी एक्टिव पार्टनरशिप का प्रमाण है। स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट, इंडस्ट्री विजिट, इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के लेक्चर, सहभागिता से कॉन्फ्रेंस, सेमिनार व वर्कशॉप के आयोजन, फैकल्टी के पब्लिकेशन व पेटेंट और उनके इंडस्ट्री में प्रभाव तथा प्रोजेक्ट जैसे पैमानों की बारीकी से समीक्षा कर यह रेटिंग दी जाती है। डॉ.गोयल ने बताया कि हमारे एलुमनाइज देश विदेश की कई मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब कर रहे हैं। कई इंडस्ट्रीज के साथ कॉलोब्रेशन किए गए हैंए जिसके तहत साथ मिलकर निरंतर कॉन्फ्रेंस, सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित किए जाते हैं और समय-समय पर उद्योग जगत के विशेषज्ञों के एक्सपर्ट लेक्चर आयोजित कराए जाते हैं। इससे हमारे स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की जरूरतों को समझने और वहां की प्रॉब्लम्स के समाधान पर कार्य करने का अवसर मिल रहा है। इसके अलावा हमारे फैकल्टी द्वारा इंडस्ट्री में ट्रेनिंग भी कराई जाती है और कुछ फैकल्टी मेम्बर इंडस्ट्री के एडवाइजरी बोर्ड में भी शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो