'मैं ही सावित्री बाई फुले' में छोड़ी अभिनय की छाप
बेयरफुट फाउंडेशन की ओर से जवाहर कला केंद्र में चल रहे कार्यक्रम के तहत शनिवार को हेमलता प्रभु स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एकल नाट्य 'मैं ही सावित्री बाई फुले' नाटक का मंचन किया गया। लेखिका, नाट्यकर्मी और नाट्य निर्देशक सुषमा देशपांडे ने एकल अभिनय के जरिए अपनी प्रभावी छाप छोड़ी। जवाहर कला केंद्र के मध्यवर्ती में मंचित इस नाटक में सुषमा ने अपने अभिनय के जरिए सावित्री बाई फुले के जीवन चरित्र को उजागर किया। नाटक के आयोजन में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज राजस्थान, रोशनारा ट्रस्ट, बोध शिक्षा समिति का सहयोग रहा।
बेयरफुट फाउंडेशन की ओर से जवाहर कला केंद्र में चल रहे कार्यक्रम के तहत शनिवार को हेमलता प्रभु स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एकल नाट्य 'मैं ही सावित्री बाई फुले' नाटक का मंचन किया गया। लेखिका, नाट्यकर्मी और नाट्य निर्देशक सुषमा देशपांडे ने एकल अभिनय के जरिए अपनी प्रभावी छाप छोड़ी। जवाहर कला केंद्र के मध्यवर्ती में मंचित इस नाटक में सुषमा ने अपने अभिनय के जरिए सावित्री बाई फुले के जीवन चरित्र को उजागर किया। नाटक के आयोजन में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज राजस्थान, रोशनारा ट्रस्ट, बोध शिक्षा समिति का सहयोग रहा।