अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
झुंझुनूं जिले के बुहाना कस्बे में अभिभाषक संघ बुहाना चुनाव की निर्वाचित कार्यकारिणी को सोमवार को शपथ दिलाई गई। शपथ न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपेंद्र कुमार मीणा ने दिलाई। इस दौरान पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से विधिवत चार्ज ग्रहण कर बार के विकास एवं अधिक्ताहित में अपने की शुरुआत करने की शपथ ली। नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष गुलशन डांगी, उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, सचिव संदीप यादव, सह सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष मनु यादव और पुस्तकालय अध्यक्ष कृष्ण लखेरा व चुनाव अधिकारी नरेश भारद्ववाज ने हस्ताक्षर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया।
जागरुकता रैली निकाली
वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के लिए बुहाना उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखनेख् मास्क पहनने, हाथ धोने सहित अन्य उपायों के बारे में जानकारी दी गई। बाइक रैली को एसडीएम सुप्रिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोरोना वैश्विक महामारी रोकथाम के लिए सोमवार से 30 जून तक प्रतिदिन नए नए कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया जाएगा। इस अवसर पर उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज