scriptपौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प | Pledge to protect the environment by planting trees | Patrika News

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

locationजयपुरPublished: Aug 04, 2021 12:28:04 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से लडऩे का सबसे ज्यादा प्रभावी तरीका पौधरोपण

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प



जयपुर, 3 अगस्त।
गृह विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर की ओर से मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विवि के कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया और उपस्थिति सभी स्टाफ को बताया कि जितने भी अधिक पौधे होंगे उतनी अधिक ऑक्सीजन मिलेगी और पर्यावण प्रदूषण का असर कम होगा इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ को खुले परिसर, खेत खलियानों की बाउंड्री वॉल पर पौधे लगाने और पहले से लगाए गए पौधों की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया। अधिष्ठाता डॉ. विमला डुंकवाल ने बताया कि होमसाइंस विभाग के स्टाफ और विद्यार्थियों ने परिसर में 130 पौधे लगाए थे जिसमें खेजड़ी, बॉटम पाम आदि शामिल हैं।
विश्वविद्यालय में वैक्सीनेशन कैम्प
वहीं स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के लगाए गए वैक्सीनेशन कैम्प में 150 लोगों को कोविड शील्ड लगाई गई। वैक्सीन राजकीय चिकित्सालय केंद्र बीछवाल के प्रभारी डॉ. पीके सरीन टीकाकरण ने लगाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो