scriptबालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने का लिया संकल्प | Pledged to promote girl education and play an active role in the farme | Patrika News

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने का लिया संकल्प

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2021 04:41:31 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

मीणा महासभा की राज्य स्तरीय बैठक आयोजितसामाजिक कुçÚUतियों को दूर करने का लिया निर्णय

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने का लिया संकल्प

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने का लिया संकल्प


अखिल आदिवासी मीणा महासभा राजस्थान की प्रदेश स्तरीय बैठक एयरपोर्ट टर्मिनल 2 के पास निजी होटल में महासभा के संस्थापक नाहरसिंह सलावद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संबोधित करते हुए संस्थापक नाहरसिंह सलावद एवं प्रदेशाध्यक्ष मनोज मीणा ने कहा कि महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पêरे राज्य में नुक्ता प्रथा,नशा मुक्ति, दहेज प्रथा को रोकना, अंधविश्वास आदि को खत्म करने ·ð¤ çËæ° अभियान चलाएंगे। बैठक में निजीकरण पर रोक लगाने, किसान आंदोलन में महासभा की ओर से सक्रिय भूमिका निभाने सहित समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं महासभा को मजबूती प्रदान करने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। राज्य स्तरीय बैठक में महासभा के संस्थापक नाहरसिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष मनोज मीणा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराम गढ़खेडा, प्रदेश महासचिव शंकरलाल मीणा,प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश मीना,प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिराज टोडाभीम,पाली जिलाध्यक्ष रामकेश मीणा,रामकल्याण मीणा मनीषा मीणा,मौसम मीणा, विनोद मीणा आमेर ,बबलू मीणा ,राजेश मीणा,आशीष कुमार अभयपुरा, यादराम दोसा, बबलू मीणा आमेर, लोकेश मीणा गढ़खेड़ा, सुरेश करोल जयपुर, मनोज मेरेड़ा जिला महासचिव, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन मीणा,ओमप्रकाश मीणा, हरभजन भीलवाड़ा , कैलाश चंद मीणा गंगापुर सिटी सहित महासभा के सैकड़ों महिला व पुरुष पदाधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो