scriptमूर्तिकला विहार आवासीय योजना में मिलेंगे भूखंड | Plots to be found in Sculpture Vihar residential plan, JDA | Patrika News

मूर्तिकला विहार आवासीय योजना में मिलेंगे भूखंड

locationजयपुरPublished: Dec 05, 2019 06:35:38 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

#JDA…जेडीए ने मांगे आवेदन

मूर्तिकला विहार आवासीय योजना में मिलेंगे भूखंड

मूर्तिकला विहार आवासीय योजना में मिलेंगे भूखंड,मूर्तिकला विहार आवासीय योजना में मिलेंगे भूखंड,मूर्तिकला विहार आवासीय योजना में मिलेंगे भूखंड


जयपुर। जेडीए अब मूर्तिकला विहार आवासीय योजना के भूखंडों का आवंटन करेगा। योजना में 181 भूखंड हैं। इसके आॅनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू कर दिए गए और अंतिम तिथि चार जनवरी रहेगी। लॉटरी 17 जनवरी को निकाली जाएगी। इसमें 76 से 220 वर्गमीटर क्षेत्रफल तक भूखंड हैं। 90 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 101 और 162 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 80 भूखंड हैं। इनकी आरक्षित दर 6500 रुपए प्रति वर्गमीटर है। इसके लिए तीस हजार रुपए पंजीकरण राशि रखी गई है।
न्यू आतिश मार्केट में लगाएगा नीलामी सूचना शिविर
जेडीए अपनी जमीन बेचने के लिए अब जनता के बीच पहुंचने का सिलसिला जारी रखेगा। इसके लिए अब न्यू आतिश मार्केट में नीलामी सूचना शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर शनिवार को लगेगा, जिसमें न्यू आतिश मार्केट विस्तार में सृजित भूखंडों को बेचने के लिए प्रचार करेगा। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि शिविर में जेडीए की सम्पत्तियों की सभी तरह की जानकारी और लोकेशन मैप आदि की जानकारी तकनीकी अधिकारी उपलब्ध कराएंगे। शिविर में ही विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जो इच्छुक व्यक्तियों को लोन के संबंध में जानकारी देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो