scriptमुख्यमंत्रीजी अपने राज्य की दुर्दशा का संज्ञान लो, गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों कर रही है सरकार-शेखावत | Pm Ayushman Yojna Gajendra Shekhawat Cm Ashok Gehlot Cancer Patient | Patrika News

मुख्यमंत्रीजी अपने राज्य की दुर्दशा का संज्ञान लो, गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों कर रही है सरकार-शेखावत

locationजयपुरPublished: Apr 08, 2021 09:24:56 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राज्य में आयुष्मान बीमा योजना के तहत ब्लड और बोन कैंसर जैसी बीमारियों की निशुल्क दवाएं मिलना बंद होने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं

मुख्यमंत्रीजी अपने राज्य की दुर्दशा का संज्ञान लो, गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों कर रही है सरकार-शेखावत

मुख्यमंत्रीजी अपने राज्य की दुर्दशा का संज्ञान लो, गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों कर रही है सरकार-शेखावत

जयपुर।

राज्य में आयुष्मान बीमा योजना के तहत ब्लड और बोन कैंसर जैसी बीमारियों की निशुल्क दवाएं मिलना बंद होने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की अक्षमता किसी न किसी रूप में सामने आती रहती है और इसकी कीमत प्रदेशवासियों को अपनी जान या माल से चुकानी पड़ती है। मुख्यमंत्री अपने राज्य की दुर्दशा का संज्ञान लो।
शेखावत ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि राजस्थान में आयुष्मान बीमा योजना पर विराम लगने के पीछे सरकार का प्रदेशवासियों के प्रति गैर जिम्मेदार व्यवहार ही है। पूछने की बात है कि आखिर राजस्थान के कैंसर पीड़ितों को आयुष्मान बीमा योजना के तहत निशुल्क दवाएं क्यों नहीं मिल रहीं ? आरएमएससीएल ने 4 सितंबर 2020 के बाद अब तक टेंडर की प्रक्रिया क्यों आगे नहीं बढ़ाई ? गहलोत सरकार गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों कर रही है ?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या स्वास्थ्य मंत्री मानकर चल रहे हैं कि हर महीने 35 से 40 हजार रुपए की दवाएं गरीब आदमी खरीद सकता है ? यदि एक भी कैंसर पीड़ित की जान दवा न मिलने की वजह से गई तो क्या सरकार और आरएमएससीएल जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है ? शेखावत ने मांग की है कि टेंडर की लंबित प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए। सरकार दवा मुहैया कराने की अंतरिम व्यवस्था बनाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो