scriptपीएम केयर फंड में एक महीने का वेतन देंगे भाजपा विधायक | Pm Care Fund Bjp Mla Give Oe Month Salary | Patrika News

पीएम केयर फंड में एक महीने का वेतन देंगे भाजपा विधायक

locationजयपुरPublished: Apr 04, 2020 05:06:04 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राजस्थान के सभी भाजपा विधायक पीएम केयर फंड में अपना एक महीने का वेतन देंगे। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आग्रह पर यह निर्णय किया गया है। कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए यह फंड बनाया गया है। इसके अलावा भाजपा ने दो दिन का अभियान चलाकर भी इस फंड में पैसा जमा कराया है।

पीएम केयर फंड में एक महीने का वेतन देंगे भाजपा विधायक

पीएम केयर फंड में एक महीने का वेतन देंगे भाजपा विधायक

जयपुर।

राजस्थान के सभी भाजपा विधायक पीएम केयर फंड में अपना एक महीने का वेतन देंगे। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आग्रह पर यह निर्णय किया गया है। कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए यह फंड बनाया गया है। इसके अलावा भाजपा ने दो दिन का अभियान चलाकर भी इस फंड में पैसा जमा कराया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना जैसी महामारी पर रिसर्च और भविष्य में इस तरह की आपदा से लड़ने के लिए चेरिटेबल ट्रस्ट के रूप में इस फंड का गठन किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय नेता बीएल संतोष ने पिछले दिनों कोरोना को लेकर पूरे देशभर में वीडिया कांफ्रेंसिंग के लिए जरिए हर प्रदेश के जिलाध्यक्षों से वार्ता की थी। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष भी वीसी में जुड़े थे।
इस वीसी में नड्डा ने राजस्थान सहित सभी प्रदेशों के नेतृत्व को पीएम केयर फंड में पैसा जुटाने के निर्देश दिए थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के बाद राजस्थान में दो दिन का ड्राइव चलाकर इस फंड के लिए पैसा जुटाया गया। अब कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे बूथ पर 10 लोगों को जोड़कर इस फंड के लिए पैसा जुटाया जाए।
आपको बता दें कि भाजपा विधायक मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी अपना एक महीने का वेतन दे चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सभी विधायकों और प्रमुख कार्यकर्ताओं ने गरीबों को भोजन कराने और राशन पहुंचाने का भी जिम्मा उठाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो