scriptPM Modi coming to Dausa to inaugurate Delhi Mumbai Vadodara Express wa | विदेश नहीं सपनों की यह सड़क राजस्थान में, खुद पीएम मोदी आ रहे उद्घाटन करने, पेट का पानी तक नहीं हिलेगा यहां | Patrika News

विदेश नहीं सपनों की यह सड़क राजस्थान में, खुद पीएम मोदी आ रहे उद्घाटन करने, पेट का पानी तक नहीं हिलेगा यहां

locationजयपुरPublished: Feb 11, 2023 11:06:26 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

स्पीड की जानकारी देने व ओवर स्पीड का चालान करने के लिए ऑटोमेटिक कैमरे भी लगाए गए हैं।

nhai_express_way.jpg
जयपुर , दौसा
दिल्ली - वडोदरा - मुम्बई एक्सप्रेस वे का दौसा जिले से उद्घाटन करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी रविवार को दौसा आ रहे हैं। इसके चलते बांदीकुई ब्लाॅक और दौसा जिला में अधिकतर सरकारी कार्मिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस दौरे से जुड़े तमाम सरकारी कार्मिकों को शनिवार और रविवार को आने के आॅर्डर जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले बांदीकुई में स्थित सभा स्थल की सुरक्षा बंदोबस्त किसी किले की तरह की जा रही है। सेना के चाॅपर हर कुछ घंटों में सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा ले रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.