राजनीति के साथ विकास मॉडल पर होगा पीएम मोदी का फोकस
जयपुरPublished: May 25, 2023 12:40:39 pm
पीएम मोदी की सभा: 45 विस के लोगों को सम्बोधित करेंगे, पिछले विस चुनाव में भाजपा 20 में ही जीती


राजनीति के साथ विकास मॉडल पर होगा पीएम मोदी का फोकस
जयपुर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर में सभा करने आ रहे हैं। भाजपा ने इस सभा में आठ लोकसभा और 45 विधानसभा से करीब दो लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है। पार्टी ने जिन 45 विस से लोगों को सभा में बुलाने का लक्ष्य रखा है, उनमें से 20 विस में ही भाजपा के विधायक हैं। ऐसे में भाजपा पीएम मोदी की सभा कर आगामी विधानसभा चुनावों में इन 45 विस सीटों पर वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी।