scriptराजपथ पर दिखी राजस्थानी संस्कृति की अमिट झलक, पीएम मोदी ने ऐसे बढ़ाया प्रदेश का मान | Patrika News
जयपुर

राजपथ पर दिखी राजस्थानी संस्कृति की अमिट झलक, पीएम मोदी ने ऐसे बढ़ाया प्रदेश का मान

5 Photos
6 years ago
1/5

नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित 69 वें गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य आयोजन में एक और जहां देश व दुनिया को भारत के शौर्य एवं सांस्कृतिक झांकी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं रंग रंगीले राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति की यादगार झलक भी देखने को मिली।

2/5

समारोह में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और दस आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान का पंचरंगी जोधपुरी साफा पहन कर प्रदेश का मान बढ़ाया।

3/5

इसी प्रकार आसियान देशों के प्रतिनिधि अपने जीवन साथियों के साथ राजस्थानी बन्धेज के दुपट्टे पहने दिखे।

4/5

परेड में शामिल विश्व के एकमात्र कैमल बैंड दस्ते में शामिल पश्चिम राजस्थान के बीएसएफ के जवानों ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों और रंग बिरंगे परिधानों से सजे धजे ऊँटो के साथ श्री कुलदीप जे चौधरी के नेतृत्व में निकले बीएसएफ के ऊँट दस्ते ने राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत धुन के साथ राजपथ पर अपनी धाक जमाई।

5/5
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.