जयपुर

पीएम मोदी 4 फरवरी को समर्पित करेंगे दिल्ली-दौसा एक्सप्रेस-वे

Delhi-Dausa Expressway on February 4 : देश के बहुप्रतिक्षित दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के प्रथम फेज में सोहना से दौसा जिले के बड़ का पाड़ा तक 228 किमी. का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार फरवरी को इस खंड को जनता को समर्पित करने दौसा आएंगे। नांगल राजावतान स्थित मीणा पंच अथाई में दिल्ली-दौसा खंड का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।

जयपुरJan 29, 2023 / 03:42 pm

Anand Mani Tripathi

Delhi-Dausa Expressway on February 4 : देश के बहुप्रतिक्षित दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के प्रथम फेज में सोहना से दौसा जिले के बड़ का पाड़ा तक 228 किमी. का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार फरवरी को इस खंड को जनता को समर्पित करने दौसा आएंगे। नांगल राजावतान स्थित मीणा पंच अथाई में दिल्ली-दौसा खंड का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ से हरी झंडी मिलते ही एनएचएआई उद्घाटन की तैयारियों में जुट गया है। इसके चालू होने के बाद दौसा से दिल्ली पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे लगेंगे। इस एक्सप्रेस वे से जयपुर को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए बांदीकुई से जयपुर तक नया एक्सप्रेसवे बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी करीब-करीब पूरा हो चुका है।

अन्य जिलों के उद्घाटन भी यहीं से

पीएम मोदी एक्सप्रेस वे के अलावा एनएचएआई के विभिन्न जिलों में चल रहे कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे। सूत्रों के अनुसार चार फरवरी को उदयपुर, झालावाड़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़़ जिले में चल रहे निर्माण कार्य, जो पूरे हो चुके हैं। उनका भी उद्घाटन करेंगे।

इनका कहना है…

नांगल राजावतान में चार फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे, यह तय हो गया है। 247 किमी. मार्ग तैयार है, लेकिन अभी 228 किमी. बड़ का पाड़ा तक चालू करेंगे। बड़ का पाडा़ दौसा से लालसोट के बीच है।
सहीराम, परियोजना निदेशक, एनएचएआई दौसा

फैक्ट फाइल

दिल्ली से मुम्बई का सफर : 12 घंटे

Home / Jaipur / पीएम मोदी 4 फरवरी को समर्पित करेंगे दिल्ली-दौसा एक्सप्रेस-वे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.